
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला तीसरा वनडे सिर्फ सीरीज का निर्णायक मुकाबला नहीं, बल्कि विराट कोहली के लिए एक और ऐतिहासिक मौका भी लेकर आएगा। विशाखापत्तनम के ACA-VDCA स्टेडियम में यह मैच कोहली को वनडे क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक लगाने का अवसर दे रहा है—एक ऐसा कारनामा जिसे दुनिया में अब तक बहुत कम बल्लेबाज ही दोहरा पाए हैं।
इस सीरीज में कोहली बेहतरीन फॉर्म में रहे हैं। रायपुर और रांची में उन्होंने लगातार दो शतक जड़कर विरोधी गेंदबाजों पर दबदबा बनाया। उनके आक्रामक अंदाज ने फैंस को एक बार फिर उनके सुनहरे दौर की याद दिला दी है। तीसरे मैच में भी सभी की निगाहें कोहली की पारी पर होंगी, क्योंकि एक और शतक उन्हें लगातार तीन शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के एलीट ग्रुप में दोबारा शामिल कर देगा।
कोहली यह उपलब्धि पहले भी हासिल कर चुके हैं। 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और पुणे में लगातार तीन शतक ठोके थे। बाद में रोहित शर्मा ने 2019 विश्व कप में ऐसा कर यह उपलब्धि दोहराई। वनडे इतिहास में अब तक सिर्फ 13 खिलाड़ी ही लगातार तीन शतक लगा पाए हैं, जिनमें जहीर अब्बास, कुमार संगकारा और क्विंटन डी कॉक जैसे दिग्गज शामिल हैं।
यदि कोहली विशाखापत्तनम में एक और शतक जड़ते हैं, तो वह इस दुर्लभ सूची में अपना नाम दो बार दर्ज कराने वाले बेहद कम खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे। खास बात यह है कि कोहली के शतक लगाने पर भारत की जीत की संभावना 83% तक बढ़ जाती है। ऐसे में निर्णायक मुकाबले में भारत की उम्मीदें एक बार फिर अपने स्टार बल्लेबाज पर टिकी होंगी, क्योंकि सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और घरेलू मैदान पर जीत बेहद अहम होगी।

