No menu items!
Thursday, November 27, 2025
spot_img

Latest Posts

RRB NTPC UG CBT-2 परीक्षा तिथि घोषित, सिटी स्लिप कब जारी होगी? जानें पूरा अपडेट

रेलवे भर्ती बोर्ड ने NTPC अंडरग्रैजुएट CBT-2 परीक्षा की तारीख जारी कर दी है। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को देशभर के निर्धारित केंद्रों पर आयोजित होगी। केवल वे उम्मीदवार CBT-2 में शामिल हो सकेंगे जिन्होंने CBT-1 को सफलतापूर्वक पास किया है। NTPC UG भर्ती के तहत कुल 3,058 पद भरे जाएंगे, जिनमें कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और रेल क्लर्क जैसे पद शामिल हैं।

सिटी इंटीमेशन स्लिप कब आएगी?
सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी की जाएगी। उम्मीदवार इसे 9 या 10 दिसंबर 2025 तक डाउनलोड कर सकेंगे। इसकी मदद से उन्हें अपने परीक्षा शहर की जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी होंगे, जिन्हें अभ्यर्थी 16 दिसंबर 2025 तक डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और डाक से नहीं भेजे जाएंगे।

परीक्षा केंद्र पर आधार कार्ड अनिवार्य
RRB ने इस बार स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन भी आधार के आधार पर ही किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का आधार RRB पोर्टल पर लिंक नहीं है, वे इसे जल्द से जल्द rrbapply.gov.in पर अपडेट कर लें। CBT-2 में कुल 120 MCQ प्रश्न होंगे—50 जनरल अवेयरनेस, 35 गणित और 35 रिजनिंग। परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी। सही उत्तर पर 1 अंक मिलेगा और गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी।

CBT-2 शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.