
क्रिप्टो बाजार में पिछले कुछ दिनों से जोरदार उथल-पुथल देखने को मिल रही है। लगातार गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। बिटकॉइन अपनी ऑल-टाइम हाई वैल्यू से करीब 30% तक लुढ़क गया है। हाल ही में यह सात महीने के रिकॉर्ड स्तर से टूटकर 90,000 डॉलर के नीचे आ गया, जिसके बाद इसकी गिरावट थमती नहीं दिख रही। दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का हाल भी कुछ अलग नहीं है। मार्केट क्रैश ने जहां कई निवेशकों को झटका दिया है, वहीं वे लोग जो कीमतों के गिरने का इंतजार कर रहे थे, इसे संभावित निवेश अवसर के रूप में देख रहे हैं।
क्या यह क्रिप्टो में निवेश का सही समय है?
क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव आम बात है, और फिलहाल बाजार गिरावट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में वे निवेशक, जो कम दाम पर एंट्री का इंतजार कर रहे थे, निवेश पर विचार कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले विशेषज्ञ सलाह लेना बेहद ज़रूरी है।
बिटकॉइन समेत अन्य क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में भारी गिरावट
CoinMarketCap के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे बिटकॉइन 86,865 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले सात दिनों में लगभग 10% गिरावट दर्शाता है। एथेरियम 2,823 डॉलर पर था, जिसमें लगभग 1% की गिरावट दर्ज हुई। वहीं, टीथर में हल्की बढ़त देखने को मिली, जबकि BNB और सोलाना जैसे टोकन करीब 8% तक फिसल गए।
क्रिप्टो मार्केट में गिरावट के कारण
अमेरिकी फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम होने, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, बड़े निवेशकों की बिकवाली और अन्य बाजार कारक हालिया गिरावट की प्रमुख वजह माने जा रहे हैं।

