No menu items!
Sunday, November 2, 2025
spot_img

Latest Posts

डॉक्टर बनने का तरीका बदलेगा: NEET हटकर अब NExT एग्जाम से होगी प्रवेश प्रक्रिया

भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब तक MBBS और BDS में एडमिशन के लिए NEET परीक्षा अनिवार्य थी, लेकिन नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने इसकी जगह नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। NExT सिर्फ प्रवेश परीक्षा नहीं होगी, बल्कि इससे डॉक्टर बनने, मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लाइसेंस पाने और पोस्टग्रेजुएट एडमिशन तक की प्रक्रिया एक ही परीक्षा के माध्यम से पूरी होगी। इसका उद्देश्य देशभर के मेडिकल छात्रों का मूल्यांकन एक समान स्तर पर करना और मेडिकल एजुकेशन की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

हालांकि, NExT को अभी तुरंत लागू नहीं किया जाएगा। NMC ने इसकी तैयारी और फीडबैक लेने के लिए पहले मॉक टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है, ताकि परीक्षा की संरचना और कार्यप्रणाली को सही तरीके से परखा जा सके। छात्रों और डॉक्टर संगठनों ने पहले भी इस परीक्षा का विरोध किया था, क्योंकि उनका मानना था कि इससे पढ़ाई का दबाव बढ़ जाएगा और यह NMC अधिनियम 2019 के प्रावधानों के खिलाफ है।

अगर NExT लागू हो जाती है, तो NEET-PG, MBBS फाइनल ईयर परीक्षा और FMGE जैसी परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। MBBS फाइनल ईयर के छात्र अब NExT देंगे और पोस्टग्रेजुएट में एडमिशन इसी परीक्षा में प्राप्त मेरिट के आधार पर होगा। विदेश से एमबीबीएस करने वाले छात्र भी अलग FMGE परीक्षा देने के बजाय NExT में शामिल हो सकेंगे।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.