
हाल ही में टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री सुम्बुल तौकीर अपने शो ‘इत्ती सी खुशी’ के सेट पर अचानक बीमार हो गईं, जिससे उनके फैंस में चिंता फैल गई। शूटिंग के दौरान उनका ब्लड प्रेशर (बीपी) अचानक गिर गया, जिसकी वजह से उनकी तबीयत काफी खराब हो गई। इतनी ज्यादा कि वह चलने-फिरने में असमर्थ हो गईं और ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं।
सेट पर मौजूद उनके को-एक्टर्स और टीम ने तुरंत उनका सहारा दिया और उन्हें संभाला। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके को-एक्टर उन्हें कह रहे हैं कि यदि वह खड़ी या चल नहीं पा रही हैं तो वे उन्हें उठा देंगे, लेकिन सुम्बुल ने खुद को संभालते हुए उनसे ऐसा करने से मना कर दिया और सबको अपने लिए जगह छोड़ने को कहा।
जब से सुम्बुल तौकीर की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उनके फैंस चिंता में आ गए और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे। ‘इत्ती सी खुशी’ शो में सुम्बुल अन्विता दिवेकर के किरदार में नजर आ रही हैं। उनका रोल एक ऐसी लड़की का है, जिसकी मां का निधन हो चुका है और परिवार की जिम्मेदारी उसके कंधों पर आ गई है।
इसके अलावा, उनके पिता शराब की लत से जूझ रहे हैं, जिससे परिवार में नई-नई समस्याएं पैदा होती रहती हैं। इन तमाम मुश्किलों के बावजूद अन्विता अपने परिवार को एकजुट रखने की पूरी कोशिश करती है।
जहां तक हाल ही में वायरल हुए वीडियो की बात है, उसमें सुम्बुल व्हाइट कलर के खूबसूरत गाउन में नजर आ रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वे किसी रोमांटिक सीन की शूटिंग कर रही थीं। वीडियो का बैकग्राउंड भी बहुत शानदार दिख रहा है।