
उत्तराखंड में लेखपालों की वर्तमान सैलरी 7वें वेतन आयोग के तहत 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक है, जो पे लेवल-3 में आती है। शुरुआती वेतन आमतौर पर 30 से 35 हजार रुपये के बीच होता है, जिसमें डीए, एचआरए, ट्रैवल अलाउंस समेत अन्य भत्ते शामिल हैं। अनुभव और प्रमोशन के साथ सैलरी 60 हजार रुपये या उससे अधिक तक पहुंच जाती है। इसके अलावा पेंशन, मेडिकल और ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.57 है, जिससे बेसिक सैलरी पुराने वेतन से लगभग ढाई गुना होती है।
8वें वेतन आयोग लागू होने पर फिटमेंट फैक्टर को 3.00 या 3.10 तक बढ़ाने की संभावना है, जिससे बेसिक सैलरी में लगभग 25-30% की बढ़ोतरी हो सकती है। उदाहरण के लिए, यदि वर्तमान बेसिक सैलरी 21,700 रुपये है, तो नई सैलरी लगभग 27,000 रुपये तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही डीए और एचआरए में भी वृद्धि होगी, जिससे कुल इन-हैंड सैलरी 35 हजार से बढ़कर 45 से 50 हजार रुपये के बीच हो सकती है। इस बदलाव से उत्तराखंड के लेखपालों के वेतन में काफी सुधार होगा।