No menu items!
Sunday, November 16, 2025
spot_img

Latest Posts

विंडीज़ 162 पर ढेर, राहुल की पारी से भारत ने संभाली कमान

IND vs WI 1st Test Highlights: सिराज-बुमराह का कहर, केएल राहुल की संयमित पारी से भारत की मजबूत शुरुआत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। स्टंप्स तक टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना लिए हैं और अब भी वेस्टइंडीज के स्कोर से 41 रन पीछे है।

वेस्टइंडीज की पारी 162 पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही। मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की आग उगलती गेंदों के आगे कैरेबियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए और टीम ने महज़ 42 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए।
शाय होप (26) और कप्तान रोस्टन चेस (24) ने थोड़ी देर टीम को संभालने की कोशिश की और 48 रनों की साझेदारी की। जस्टिन ग्रीव्स ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। निचले क्रम का योगदान बेहद सीमित रहा और पूरी टीम सिर्फ 162 रनों पर ढेर हो गई।

भारतीय गेंदबाज़ों का शानदार प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह को 3 सफलताएं मिलीं। स्पिन विभाग से कुलदीप यादव ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट लिया।

केएल राहुल बने भारत की उम्मीद
जवाबी पारी में भारत की शुरुआत मजबूत रही। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हुए, वहीं नंबर-3 पर आए साई सुदर्शन इस बार भी फ्लॉप रहे और केवल 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल 53 रन बनाकर नाबाद हैं और शुभमन गिल उनके साथ 18 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.