
भारतीय शेयर बाजार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक अक्टूबर से दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने के फैसले का भारी प्रभाव पड़ा है। इस घोषणा के बाद शुक्रवार को फार्मा और आईटी सेक्टर के शेयरों में तेज गिरावट देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 733 अंक यानी 0.90% गिरकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 236.15 अंक (0.95%) की गिरावट के साथ 24,654.70 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटर्नल, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक के स्टॉक्स सबसे ज्यादा नीचे आए। वहीं, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में उछाल देखने को मिला। दवाओं पर टैरिफ के ऐलान के कारण बीएसई हेल्थकेयर सूचकांक 2.14% गिर गया, जबकि वॉकहार्ट के शेयर में 9.4% तक की बड़ी गिरावट आई। एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर. के अनुसार, इस अप्रत्याशित कदम ने निवेशकों का भरोसा कमजोर कर दिया है। साथ ही, H-1B वीजा शुल्क बढ़ने के फैसले के बाद आईटी शेयरों में भी भारी बिकवाली हुई थी, जिससे बाजार पर दबाव और बढ़ गया।