एशिया कप 2025: मंगलवार को मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के डुनिथ वेल्लालागे के एक ओवर में 5 छक्के मारे। इस मैच के बाद जब उन्हें पता चला कि वेल्लालागे के पिता को हार्ट अटैक से निधन हो गया, तो उन्होंने सन्न रह गए।

एशिया कप 2025 से गुरुवार को एक दुखद खबर सामने आई. श्रीलंका के प्लेयर डुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन तब हुआ जब वह अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे. उन्हें इसकी जानकारी मैच के बाद दी गई. स्टेडियम में मौजूद प्रेस के लोगों ने मोहम्मद नबी को जब ये बात बताई तब वह सन्न रह गए, उनके लिए यकीं करना मुश्किल था. दरअसल नबी ने गुरुवार को ही वेल्लालागे के एक ओवर में 5 छक्के मारे थे.
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे, जिसमें मोहम्मद नबी का महत्वपूर्ण रोल था. नबी ने मात्र 22 गेंदों में 6 छक्के, 3 चौकों की मदद से 60 रन बनाए थे. इसमें 5 छक्के तो उन्होंने डुनिथ वेल्लालागे द्वारा डाले गए आखिरी ओवर में मारे. इस ओवर में वेल्लालागे ने 32 रन लुटाए थे. उनके चेहरे पर मायूसी थी.
वेल्लालागे के पिता के निधन की खबर सुनकर सन्न रह गए नबी
मैच के बाद मोहम्मद नबी जब टीम होटल के लिए रवाना हो रहे थे, उन्हें वहां मौजूद कुछ पत्रकारों ने बताया कि डुनिथ वेल्लालागे के पिता का निधन हो गया है। नबी सुनकर सन्न रह गए, उनके लिए ये यकीं करना मुश्किल था। हैरानी में उन्होंने पूछा कब तो वहां उन्हें रिकॉर्ड कर रहे लोगों ने बताया कि पहली पारी के बाद ये खबर आई.
डुनिथ वेल्लालागे खबर सुनकर तुरंत यूएई से श्रीलंका के लिए रवाना हो गए. बता दें कि वेललेज अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच खेल रहे थे. इससे पहले वह बांग्लादेश और हांगकांग के खिलाफ नहीं खेले थे.
श्रीलंका की जीत से बांग्लादेश भी सुपर-4 में
लक्ष्य की दिशा में, श्रीलंका ने 19वें ओवर में जीत हासिल की। इस जीत से बांग्लादेश को भी सुपर-4 में जाने का मौका मिला। अब सुपर-4 का पहला मैच इन दोनों देशों के बीच होगा। यह मुकाबला 20 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा।