महाराष्ट्र समाचार: मुंबई के शिवाजी पार्क में एक अज्ञात व्यक्ति ने मीनाताई ठाकरे की प्रतिमा पर लाल स्याही डाली, जिससे तनाव फैल गया. शिवसेना के यूबीटी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को साफ किया और पुलिस को सूचित किया.

मुंबई के शिवाजी पार्क में बालासाहेब ठाकरे की पत्नी और उद्धव ठाकरे की मां ‘मांसाहेब’ मीनाताई ठीकरे की प्रतिमा पर स्याही डालने का मामला सामने आया, जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई. बुधवार की सुबह करीब 6.00 बजे के आसपास किसी ने लाल रंग की स्याही मीनाताई ठाकरे के पुतले पर डाल दी थी। एक राहगीर ने प्रतिमा पर लाल रंग पड़ा देखा, जिसके बाद उसने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उद्धव ठाकरे के शिवसेना यूबीटी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और मांसाहेब की प्रतिमा की सफाई की गई। इसी बीच पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई और पुलिस ने दोषी का पता लगाने के लिए 8 टीमें गठित की हैं.
शिंदे गुट ने भी जताई आपत्ति
महाराष्ट्र के गृह और राजस्व मंत्री योगेश कदम ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। शिंदे गुट के नेता योगेश कदम ने मीनाताई ठाकरे को शिवसैनिकों की ‘मातृशक्ति’ बताया और कहा कि उनकी प्रतिमा पर रंग डालना शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से जुड़ा है।