
Mahieka Sharma Profile: कौन हैं माहिका शर्मा, जिनसे जुड़ा हार्दिक पांड्या का नाम? जानिए उनकी पढ़ाई, करियर और वायरल पोस्ट की कहानी
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान के बाहर भी सुर्खियों में रहते हैं। पत्नी नताशा स्टैंकोविक से अलगाव और जैस्मिन वालिया के साथ अफेयर की खबरों के बाद अब हार्दिक का नाम एक नई मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा से जुड़ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट ने इन अफवाहों को हवा दी है। आइए जानते हैं कौन हैं माहिका शर्मा और क्या है उनका प्रोफेशनल बैकग्राउंड।
कौन हैं माहिका शर्मा?
दिल्ली में जन्मी माहिका शर्मा महज 24 साल की हैं लेकिन इस उम्र में उन्होंने कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई नेवी चिल्ड्रन स्कूल से की और इसके बाद इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ग्रेजुएशन किया।
अकादमिक रूप से माहिका शुरू से ही होनहार रही हैं — 10वीं कक्षा में उन्होंने 10 CGPA हासिल किया था। पढ़ाई के दौरान उन्होंने मैनेजमेंट कंसल्टिंग, एजुकेशन और ऑयल-गैस स्ट्रैटेजी जैसे क्षेत्रों में इंटर्नशिप भी की।
मॉडलिंग और एक्टिंग में करिय
अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद माहिका ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। वह रैपर रागा के म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्कर-विजेता डॉक्यूमेंट्री फिल्ममेकर ऑरलैंडो वॉन आइन्सिडेल की फिल्म Into the Dusk में भी काम किया है।
वह 2019 में रिलीज़ हुई उमंग कुमार की फिल्म PM नरेंद्र मोदी में एक छोटी भूमिका में भी नजर आई थीं।
ब्रांड एंडोर्समेंट और रैंप वॉक
माहिका ने तनिष्क, वीवो, और यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए विज्ञापनों में काम किया है। फैशन इंडस्ट्री में भी उनका नाम तेजी से उभरा है — उन्होंने अनीता डोंगरे, रितु कुमार, तरुण तहलियानी, मनीष मल्होत्रा और अमित अग्रवाल जैसे टॉप डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है।
2024 में उन्हें इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में Model of the Year (New Age) का अवॉर्ड मिला, जबकि Elle मैगजीन ने उन्हें Model of the Season घोषित किया।
हार्दिक के साथ जुड़ा नाम, सोशल मीडिया पोस्ट बनी चर्चा का विष
हार्दिक और माहिका के अफेयर की खबरें तब सामने आईं जब माहिका की एक सेल्फी में बैकग्राउंड में हार्दिक पांड्या नजर आए। इसके बाद फैंस ने देखा कि दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते हैं।
माहिका की एक और पोस्ट वायरल हुई जिसमें वह हार्दिक का जर्सी नंबर 33 फ्लॉन्ट करती दिखीं। हालांकि, अब तक ना तो हार्दिक और ना ही माहिका ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी है।
हार्दिक की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव
हार्दिक ने 2020 में अभिनेत्री और मॉडल नताशा स्टैंकोविक से शादी की थी। दोनों को एक बेटा अगस्त्य है, जिसका जन्म 2023 में हुआ। लेकिन 2024 में दोनों के बीच अलगाव हो गया। इसके बाद हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जुड़ा, जो कुछ महीनों में ही खत्म हो गया।