Gold Rate Today: दिल्ली में सोने ने तोड़ा रिकॉर्ड, 10 ग्राम का भाव ₹1.13 लाख के पार
देश की राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतें अब तक के सर्वाधिक स्तर पर पहुंच गई हैं। गुरुवार, 11 सितंबर को 10 ग्राम सोने की कीमत में ₹100 की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे यह बढ़कर ₹1,13,100 हो गई। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना भी ₹100 की तेजी के साथ ₹1,12,600 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Sarafa Association) के अनुसार, यह साल सोने के लिए बेहद मजबूत रहा है। 31 दिसंबर 2024 को जहां सोने की कीमत ₹78,950 थी, वहीं अब यह 43.25% या ₹34,150 की बढ़त के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच चुकी है।

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?
विशेषज्ञों के अनुसार, सोने की कीमतों में इस तेज़ी के पीछे कई वैश्विक और घरेलू कारण हैं:
- वैश्विक स्तर पर बढ़ते बाजार जोखिम,
- मुद्रास्फीति की चिंता,
- अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुस्ती,
- केंद्रीय बैंकों की बड़ी खरीदारी,
- और ETF (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड) में बढ़ता निवेश।
ऑग्मोंट की रिसर्च प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि ETF प्रवाह, विशेष रूप से एशिया में, सोने के दामों के लिए एक प्रमुख फैक्टर बना हुआ है।
पीएल कैपिटल के CEO संदीप रायचुरा ने इसे “गोल्ड के लिए ब्लॉकबस्टर साल” बताया और कहा कि घरेलू बाजार में 2025 में कीमतें 40% से ज्यादा बढ़ चुकी हैं।
उनके अनुसार, गोल्ड आज भी सुरक्षित निवेश का सबसे भरोसेमंद विकल्प बना हुआ है, हालांकि मौजूदा रिकॉर्ड स्तरों पर नई खरीदारी में उतार-चढ़ाव का जोखिम बढ़ गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का रुख
हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में 11 सितंबर को थोड़ी नरमी देखने को मिली। हाजिर सोना 0.52% गिरकर $3,621.91 प्रति औंस और चांदी 0.35% गिरकर $41.01 प्रति औंस पर पहुंच गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि निवेशक अब अमेरिकी कंज़्यूमर इन्फ्लेशन रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो मुद्रास्फीति पर आगे की स्थिति और फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति पर असर डालेगी।
यदि आप चाहें, तो मैं इस रिपोर्ट को:
- न्यूज पोर्टल का HTML ब्लॉग पोस्ट बना सकता हूँ
- या इसे एक इंफोग्राफिक, सोशल मीडिया स्लाइड या PDF रिपोर्ट के रूप में भी तैयार कर सकता हूँ