No menu items!
Tuesday, October 14, 2025
spot_img

Latest Posts

दिल्ली के बदरपुर में चार मंजिला इमारत गिरी, बड़ी घटना टली क्योंकि बिल्डिंग थी खाली!

Badarpur Building Collapse: दिल्ली के बदरपुर में एक चार मंजिला ज़र्ज़र इमारत भरभरा कर गिरी। इस हादसे में किसी भी जनहानि नहीं हुई। दमकल और प्रशासन की तत्परता से हालात नियंत्रण में हैं, मलबा हटाने का कार्य जारी है।

दिल्ली के बदरपुर इलाके में शनिवार को (7 सितंबर) दोपहर एक बड़ा हादसा होने के कगार पर पहुंचा था, जो कि अचानक एक चार मंजिला इमारत को भरभरा कर ढह गई. इस हादसे के समय इमारत पूरी तरह खाली थी, इसके फलस्वरूप कोई जनहानि नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार यह इमारत व्यावसायिक उपयोग के लिए बनाई गई थी, लेकिन कई सालों से लंबे समय तक अव्यवस्थित हालत में थी और अब बंद पड़ी हुई थी। लगातार हो रही बारिश और दीवारों से पानी का रिसाव इसकी स्थिति को और भी खराब कर चुका था, जिसके कारण इसका संरचना कमजोर हो गया था, जिससे यह हादसा हुआ।

फायर कंट्रोल रूम को दोपहर करीब 1:31 बजे घटना की सूचना मिली। तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए तीन फायर टेंडर घटनास्थल के लिए रवाना किए गए। डमकल कर्मियों ने इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया और आसपास के लोगों को दूर रखा। इमारत के गिरने से मलबा बिजली के खंभों पर भी गिरा, जिसके चलते आसपास की कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। हालांकि, बीएसईएस की टीमें मौके पर पहुंचकर बिजली बहाल करने का काम कर रही हैं।

प्रशासन ने हालात बताए नियंत्रण

स्थानीय प्रशासन ने पुष्टि की है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग, बीएसईएस, सिविल डिफेंस और एमसीडी की संयुक्त टीमें राहत और मलबा हटाने के काम में लगी हुई हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में इमारत की बेहद पुरानी और कमजोर हालत जिम्मेदार पाई गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा

साउथ-ईस्ट दिल्ली के तहसीलदार धीरज कुमार मलिक समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। तहसीलदार ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी विभाग आपात स्थिति से निपटने के लिए समन्वय में काम कर रहे हैं। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हो गई थी और क्षेत्र को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया।

बड़ा हादसा टला

स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसा उस समय हुआ जब सड़क अपेक्षाकृत कम व्यस्त थी. मथुरा रोड और सर्विस लेन इमारत के नजदीक ही स्थित हैं, जहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं. व्यस्त समय पर इमारत गिरती तो यह हादसा एक बड़ी त्रासदी का रूप ले सकता था.

वर्तमान में क्षेत्र में स्थिति सामान्य है और प्रशासन गन्दगी हटाने में जुटा है। अधिकारी इस घटना को एक चेतावनी मानते हुए, जर्जर इमारतों की जांच और आवश्यक कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस प्रकार के हादसों को रोका जा सके।




Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.