सीबीएसई ने 2026 के लिए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए दिव्यांग छात्रों के लिए पंजीकरण शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा संगम पोर्टल पर छात्रों को पंजीकृत करना होगा और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना होगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 2026 के लिए दिव्यांग और विशेष जरूरतों वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन – विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चे) के रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी किया है। इस पहल का उद्देश्य है कि सुनिश्चित किया जाए कि उन छात्रों को अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता है, उन्हें परीक्षा के दौरान आवश्यक सुविधाओं का लाभ मिले और वे किसी भी बाधा के बिना परीक्षा दे सकें। सीबीएसई ने सभी संबंधित स्कूलों को यह स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने छात्रों का पंजीकरण संगम परीक्षा पोर्टल पर करें। पंजीकरण के साथ-साथ सही दस्तावेज़ और मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करने की जिम्मेदारी भी स्कूलों की होगी।
कब होगा रजिस्ट्रेशन?
सीबीएसई ने विशेष रूप से रजिस्ट्रेशन की तारीखें भी घोषित की हैं। यह प्रक्रिया 9 सितंबर 2025 (मंगलवार) से शुरू होकर 22 सितंबर 2025 (सोमवार) रात 11:59 बजे तक चलेगी। इस निर्धारित समयावधि में सभी स्कूलों को सुनिश्चित करना होगा कि वे पात्र छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा करें, ताकि उन्हें परीक्षा के समय सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर मिल सकें।
स्कूलों को इन कदमों का पालन करना होगा:
– छात्रों को CWSN के रूप में चिह्नित करना – पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों की सूची में पात्र छात्रों को चिन्हित करना होगा।
– जरूरी दस्तावेज अपलोड करना – मेडिकल सर्टिफिकेट या विकलांगता प्रमाण पत्र को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना जरूरी होगा।
– परीक्षा सुविधाएं चुनना – प्रत्येक छात्र की जरूरत और उनकी स्थिति के अनुसार परीक्षा में दी जाने वाली सुविधाओं का चयन करना होगा।
– SOP का पालन करना – सीबीएसई द्वारा दिए गए मानक संचालन प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करना जरूरी है.
छात्रों को क्या होगा फायदा?
जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा, तो सीडब्ल्यूएसएन के छात्रों के लिए चुनी गई सुविधाएं सीधे उनके एडमिट कार्ड पर दर्ज कर दी जाएंगी। इससे परीक्षा केंद्र पहले से तैयार रहेगा और छात्रों को अतिरिक्त समय, अलग बैठने की व्यवस्था, राइटर (सहायक लेखक) की सुविधा या अन्य विशेष इंतजाम तुरंत उपलब्ध हो सकेंगे।