No menu items!
Friday, November 7, 2025
spot_img

Latest Posts

एक भारतीय गेंदबाज ने एक ओवर में 40 रन दिए, जबकि एक IPL बॉलर ने उससे भी कम, 31 रन दिए। अंतिम 2 ओवर में मिलकर बने 71 रन।

सलमान निजार ने केरल क्रिकेट लीग 2025 में एक शानदार कारनामा किया है। उन्होंने बल्लेबाजी करके एक ऐसा हलचल मचाया कि फील्डिंग टीम ने आखिरी 2 ओवरों में 71 रनों की हानि झेली।

जबसे क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट आया है, सही समय और रवैया से मैच का रुख पलट जाता है, पर इसकी जानकारी हमें ही नहीं होती. इसी तरह कुछ केरल क्रिकेट लीग (Kerala Cricket league 2025) में भी एक ऐतिहासिक घटना घटी. बल्लेबाज सलमान निजार ने 12 गेंदों में 11 छक्के मारकर दिखाया जादू. 30 अगस्त को केरल क्रिकेट लीग में अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स और कैलिकट ग्लोबस्टार्स के बीच मैच खेला गया. ग्लोबस्टार्स के लिए खेलते हुए सलमान निजार ने 26 गेंदों में 86 रन बनाए, जिनमें एक भी चौका नहीं था, लेकिन 12 छक्के सफलता की कहानी बयां कर रहे थे।

ओवर में 5 छक्के
कैलिकट ग्लोबस्टार्स की टीम पहले बैटिंग करने आई। 18 ओवरों में उनका स्कोर 115 रन था। इसी बीच 19वें ओवर में बेसिल थम्पी बॉलिंग करने आए, उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उनकी बुरी तरह धुनाई होने वाली है। सलमान निजार ने उनकी पहली पांच गेंदों पर 5 सिक्स लगा दिए और आखिरी गेंद पर सिंगल रन भागकर स्ट्राइक अपने पास रखी। बेसिल थम्पी के ओवर में 31 रन आए, जिससे ग्लोबस्टार्स की टीम का स्कोर 19 ओवर में 146 रन पहुंच गया था। थम्पी वही गेंदबाज हैं, जो IPL में गुजरात लायंस, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं।

एक ओवर में चालीस रन करने की क्षमता।

आखिरी ओवर में अभिजीत प्रवीन गेंदबाजी करने आए और उनका बेसिल थम्पी से भी बुरा हाल हुआ. सलमान ने उनकी पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार भेज सिक्स लगा दिया. अभिजीत दबाव में आ चुके थे, अगली गेंद वाइड रही, वहीं उससे अगली गेंद, नो बॉल रही जिसपर कैलिकट ग्लोबस्टार्स के बल्लेबाज 2 रन दौड़ पड़े. इस तरह अभिजीत ने सिर्फ एक गेंद में 10 रन दे दिए थे।

उसके बाद अगली पांचों गेंदों पर सलमान निजार ने लगातार 5 छक्के जड़ डाले। अभिजीत प्रवीन के ओवर में कुल 41 रन आए। इस तरह ग्लोबस्टार्स की टीम ने आखिरी 2 ओवरों में 71 रन जोड़े और पहली पारी में 186 रन का स्कोर खड़ा किया। आखिरी 2 ओवरों में सभी 12 गेंद सलमान ने खेलीं, जिनमें उन्होंने 11 छक्के लगाए।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.