पटियाला – पंजाब में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार 4, 5 और 6 अगस्त को प्रदेश में तेज बरसात होगी। पंजाब के कई जिलों में भारी बरसात और कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। ऐसे में सोमवार से तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। शनिवार को भी पंजाब में कई जगहों पर हल्की से मध्यम और कुछेक स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा होशियारपुर में 41.5 एमएम, रूपनगर में 13.0, पठानकोट में 2.5, पटियाला में 0.2, लुधियाना में 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
पहाड़ों में भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ब्यास और उज्ज दरिया का जलस्तर बढ़ने से पठानकोट के आसपास रहने को अलर्ट जारी किया गया है। भूस्खलन से सड़कों पर मलबा आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सड़कों को सुचारु करने का काम जारी है लेकिन रुक-रुक कर हो रही बारिश इसमें बाधा बन रही है।

पौंग बांध पर बढ़ते जलस्तर को लेकर बीबीएमबी ने प्रशासन को चेताया
वहीं बीबीएमबी पौंग बांध प्रबंधन ने पंजाब व पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को पौंग डैम में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर चेतावनी पत्र लिखा है। कहा है कि पौंग बांध में पानी का लेवल 2 अगस्त की सुबह 1361.07 फीट दर्ज किया गया है। आगामी दिनों में बारिश होने की स्थिति में इसमें और बढ़ोतरी हो सकती है जिसके बाद स्पिलवे के माध्यम से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा सकता है। अधिकारियों को ब्यास दरिया के किनारे रहने वालों को सचेत करने को कहा गया है ताकि उनके जान-मान की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके।