अमेरिका ने 96 देशों पर टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जिसमें समय सीमा 7 अगस्त 2025 से शुरू होगा। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस निर्णय का सबसे अधिक प्रभाव ब्राजील पर होगा। ब्राजील पर 50 प्रतिशत की टैरिफ लगाने की संभावना है। साथ ही, व्हाइट हाउस ने गुरुवार (31 जुलाई) को नए आदेश की घोषणा की है। इसके अनुसार, सीरिया को टैरिफ की वजह से सबसे अधिक प्रभावित होने की संभावना है। उस पर 41 प्रतिशत की टैरिफ लगाई गई है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत और पाकिस्तान पर 19 प्रतिशत टैरिफ लागू किया है। व्हाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर इस टैरिफ की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इसके तहत सीरिया, लाओस, म्यांमार और स्विट्जरलैंड जैसे देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। सीरिया पर 41 प्रतिशत, लाओस और म्यांमार पर 40 प्रतिशत तथा स्विट्जरलैंड पर 39 प्रतिशत टैरिफ लागू हुआ है। इसके अलावा, इराक भी टॉप 10 देशों की सूची में शामिल है, जिस पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है
ट्रंप ने घोषणा की थी कि नए टैरिफ 1 अगस्त से लागू कर दिए जाएंगे, लेकिन फिलहाल भारत, पाकिस्तान समेत सभी देशों पर टैरिफ का खतरा टल गया है। अब इसे लगभग एक सप्ताह बाद लागू किया जाएगा। भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील अभी अंतिम रूप में नहीं आई है। ट्रंप इस टैरिफ के जरिए दबाव बढ़ाना चाहते हैं और चाहते हैं कि भारत कृषि और डेयरी सेक्टर समेत सभी मुद्दों पर जल्द समझौते पर हस्ताक्षर कर दे, लेकिन भारत अभी इस पर सहमति जताने के लिए तैयार नहीं है
बता जाता है कि ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका और अल्जीरिया पर 30 प्रतिशत, बांग्लादेश पर 20 प्रतिशत, कम्बोडिया पर 19 प्रतिशत, कोस्टा रिका पर 15 प्रतिशत और घाना पर भी 15 प्रतिशत टैरिफ लगाए हैं. अमेरिका और चीन के बीच भी ट्रेड डील फाइनल हो रही है. हालांकि टैरिफ को लेकर स्पष्ट जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं है
ट्रंप के टैरिफ से सबसे अधिक प्रभावित हुए शीर्ष 10 देश का संदेश
- सीरिया – 41%
- लाओस – 40%
- म्यांमार – 40%
- स्विट्जरलैंड – 39%
- इराक – 35%
- सर्बिया – 35%
- अल्जीरिया – 30%
- बोस्निया एंड हर्जेगोविना – 30%
- लीबिया – 30%
- दक्षिण अफ्रीका – 30%