Dipika Kakar Praises Smriti Irani: टीवी की दुनिया की जानी-मानी अदाकारा दीपिका कक्कड़ एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह है उनका प्यार एक आइकोनिक शो के लिए। सालों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली दीपिका इन दिनों भले ही एक्टिंग से दूर हैं और लिवर कैंसर के इलाज से गुजर रही हैं, लेकिन अपने फैंस से जुड़े रहने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। अपने व्लॉग्स के जरिए वो लगातार अपनी ज़िंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने एक व्लॉग में बताया कि उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ का पहला एपिसोड देखा — और देखते ही उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए। शो के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हुए दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, ‘तब भी फैन थी और आज भी फैन हूं।’ शो का पहला एपिसोड 29 जुलाई को टेलीकास्ट हुआ था और तभी से दर्शकों के बीच इसे लेकर ज़बरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया लगातार शेयर कर रहे हैं और अब दीपिका का यह पोस्ट भी वायरल हो रहा है।
दीपिका को याद आए पुराने दिन

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ को लेकर अपने जज़्बात बेहद खूबसूरत अंदाज़ में बयां किए हैं। दीपिका ने शो के एक सीन की फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा – “वो वापस आ गए हैं। ऐसा लग रहा है कि हमारी ज़िंदगी को छोड़कर कहीं गए ही नहीं थे। उफ्फ… ये नॉसटाल्जिक है। तब भी फैन थी और आज भी फैन हूं। और ‘क्योंकि’ की एक सच्ची व्यूअर… सभी को प्यार करती हूं।” दीपिका का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस भी उनके जज़्बातों से पूरी तरह जुड़ते नज़र आ रहे हैं। लंबे समय से एक्टिंग से दूरी बनाए हुए दीपिका इन दिनों अपनी हेल्थ और फैमिली पर फोकस कर रही हैं, लेकिन उनका यह पोस्ट साबित करता है कि टेलीविज़न और उससे जुड़ी यादें आज भी उनके दिल के बेहद करीब हैं।