राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट से दूरी के सवाल पर कहा कि कोई दूरीयां नहीं हैं। सभी दूरियां समाप्त हो चुकी हैं। गुरुवार (31 जुलाई) को बीकानेर में मीडिया से सवालों के जवाब में उन्होंने यह बयान दिया। गहलोत ने कहा कि हमारे अनुसार कोई दूरियां या कोई मतभेद नहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है।
आप बीकानेर में बहुत दिनों से हैं, और इस शहर में अशोक गहलोत के अलावा कहीं भी सचिन पायलट की कोई फोटो देखने को नहीं मिल रही है। इस पर जवाब देते हुए, गहलोत ने कहा, “इस छोटी सी बात को मत लो। कई जगह तो मेरे फोटो ही नहीं लगते। किसी कार्यकर्ता के फोटो लग जाने या न लग जाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। फोटो-वोटो के चक्कर में मैं नहीं पड़ता।”

अशोक गहलोत ने कहा कि वे बीकानेर संभाग में निवास करते रहेंगे। वे राजस्थान भर में घूमेंगे और जनता को समझाने का काम करेंगे कि उनकी और उनके बच्चों की जिंदगी किस मायने में है। मुझे लगता है कि आपकी जिंदगी संविधान की रक्षा करने में है। उनका भविष्य लोकतंत्र की रक्षा में है जो वर्तमान में खतरे में है।