बठिंडा – पंजाब के बठिंडा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवती भी शामिल है। हादसा सोमवार शाम लगभग चार बजे हुआ है। चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर स्थित गांव लेहरा बेगा टोल प्लाजा के पास शाम करीब चार बजे एक कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा कार का टायर फट जाने की वजह से हुआ है। मृतकों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, जोबनप्रीत सिंह, हरमन और रमनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। हादसे में मारे गए चारों स्टूडेंट्स थे।
सभी लोग स्विफ्ट कार में सवार होकर बठिंडा से रामपुरा जा रहे थे, जबकि ट्रक रामपुरा से बठिंडा की तरफ आ रहा था। हादसा इतना भंयकर था कि कार के चिथड़े उड़ गए और कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद थाना नथाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रख दिए गए है, जिनका मंगलवार को पोस्टमार्टम होगा।

जानकारी अनुसार स्विफ्ट कार में सवार गांव मंडी कलां निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, जोबनप्रीत सिंह, हरमन निवासी मंडी कलां और गांव मेहता निवासी रमनप्रीत कौर बठिंडा से रामपुरा की तरफ जा रहा थे। कार की रफ्तार तेज और चलती कार का टायर फट गया। जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ रामपुरा से बठिंडा की तरफ आ रहे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे के तुरंत बाद कार चकनाचूर हो गई और कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने समाजसेवी संस्थाओं की मदद से शवों को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मामले की जांच कैंट थाने की पुलिस कर रही है।
उक्त हादसे में जान गंवाने वाले चारों छात्र थे। जो स्विफ्ट कार में सवार होकर बठिंडा से रामपुरा जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार का टायर फटने से कार का संतुलन बिगड़ गया और कार हादसे का शिकार हो गए। हादसे में चारों की मौत हो गई।