Sunday, April 20, 2025
spot_img

Latest Posts

केसरी चैप्टर 2: स्वर्ण मंदिर पहुंचे अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन, केसरी-2 की सफलता के लिए अरदास

चंडीगढ़ – फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग के स्टार कास्ट सोमवार को स्वर्ण मंदिर पहुंचे थे। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपनी आगामी फिल्म केसरी-2 की रिलीज से गोल्डन टेंपल में माथा टेका और फिल्म की सफलता के लिए अरदास भी की। इसके बाद सभी स्टार्स जलियांवाला बाग भी गए।
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। सोमवार को अमृतसर के गोल्डन टेंपल में अरदास करने पहुंचे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का ड्रेसअप अलग ही नजर आया। वह पठानी कुर्ता पहने हुए थे। जबकि आर माधवन ने सफेद संग का कुर्ता पजामा पहना था। वहीं एक्ट्रेस अनन्या पांडे सफेद सूट पहना था।
धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग के मुख्य किरदार में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे नजर आएंगी। यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। यह फिल्म जालियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। केसरी चैप्टर 2 शीर्षक वाली यह फिल्म सी शंकरन नायर की बायोपिक है।

पांच शहरों में फैंस पहले ही देख सकेंगे फिल्म
फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि ‘केसरी: चैप्टर 2’ की स्पेशल प्री-रिलीज स्क्रीनिंग देश के पांच शहरों में आयोजित की जाएगी। यह स्क्रीनिंग दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और चंडीगढ़ में होगी। अगर आप इस स्वतंत्रता संग्राम की कहानी को रिलीज से पहले देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 14 अप्रैल, सोमवार से शुरू होगी।

फिल्म में दिखेगी ये कहानी
पहली केसरी फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। उस फिल्म में 1897 की सारागढ़ी की लड़ाई को दिखाया गया था, जिसमें ब्रिटिश इंडियन आर्मी की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों ने 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून कबीलाइयों सामना किया था। वहीं, केसरी: चैप्टर 2 जलियांवाला बाग हत्याकांड की अनकही कहानी पर आधारित है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.