
सरहिंद, 13 अप्रैल 2025 ( ) — नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की सरहिंद ब्रांच द्वारा एक आम बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान संजीव वर्मा और ब्रांच सचिव जगदीप सिंह ने की। इस अवसर पर अंबाला डिवीजन के डिविजनल सचिव डॉ. निर्मल सिंह, डिविजनल प्रधान हरनाम सिंह और केंद्रीय उपप्रधान सुरिंदर कुमार गुज्जर विशेष रूप से उपस्थित हुए।

इस बैठक में नई टीम का चुनाव किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से संजीव कुमार वर्मा को ब्रांच प्रधान और जगदीप सिंह काहलों को ब्रांच सचिव चुना गया। इसके अलावा जसमेल सिंह, सरबजीत सिंह, रोहित, मनीष कुमार, भूपिंदर सिंह को उपप्रधान तथा मनजीत सिंह, सुमित कुमार, तेज सिंह मीना, वीना देवी को सहायक सचिव और गुरदीप सिंह को ब्रांच का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस बैठक में अंबाला सिटी, राजपुरा, सरहिंद, खन्ना, दोराहा, बसी पठाना, रोपड़, नंगल डैम, दौलतपुर चौक आदि स्थानों से लगभग 400 रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हलका विधायक एडवोकेट लखबीर सिंह राय ने नव-निर्वाचित टीम को बधाई दी और उन्हें डटकर काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के लोकतांत्रिक युग में जनता सबसे बड़ी ताकत है और जनहितों की रक्षा करना संगठनों और यूनियनों की पहली जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनहित से जुड़े मुद्दों पर वह हमेशा यूनियन के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई मुद्दा विधानसभा या लोकसभा तक ले जाना पड़े, तो उनकी पार्टी उसके लिए भी हमेशा तैयार है।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अंबाला डिवीजन के डिविजनल सचिव डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि वर्ष 2024 की रेलवे चुनावों में एन.आर.एम.यू. अंबाला डिवीजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जिसमें सरहिंद ब्रांच के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को चुनाव में जीत हासिल करने पर धन्यवाद और बधाई दी।
उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन का एक गौरवशाली इतिहास है, और लंबे संघर्षों व कुर्बानियों के बाद ही आज रेलवे कर्मचारियों को एक सम्मानजनक माहौल में नौकरी करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि एन.आर.एम.यू. कर्मचारियों का अपना संगठन है और इसे मजबूत करना व आगे बढ़ाना सभी कर्मचारियों की नैतिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने लार्जेस योजना के तहत लगभग एक लाख युवाओं को नौकरी दिलवाने में सहयोग दिया है, और यदि कर्मचारी विश्वास बनाए रखेंगे तो इस प्रयास को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे यू.पी.एस. के मुद्दे को लेकर किसी बहकावे में न आएं, संगठन इसमें सुधार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि रेलवे कॉलोनियों की स्थिति सुधारने के लिए अलग से बजट बनवाने के लिए रेलवे विभाग पर दबाव डाला जाएगा। प्वाइंट्समैन कैडर को 4200 ग्रेड पे दिलवाना, एलडीसी को सभी के लिए ओपन कराना, सभी विभागों में कैडर रि-स्ट्रक्चरिंग और अपग्रेडेशन को लागू करवाना जैसे मुद्दे नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के मुख्य एजेंडे पर हैं और इनको हल करवाने के लिए तीव्र संघर्ष किया जाएगा।
केंद्रीय उपप्रधान एस.के. गुज्जर ने कहा कि ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन समय-समय पर शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को संगठन से जोड़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि 2024 की रेलवे चुनावों में युवाओं की भूमिका बहुत अहम रही है और आने वाले हर संघर्ष में भी युवाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
इस अवसर पर ब्रांच सचिव जगदीप सिंह ने कहा कि सरहिंद ब्रांच का हर कर्मचारी हर कार्य में सहयोग करता है और पूरी ईमानदारी से संगठन को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को संगठन से जोड़ना यूनियन का मुख्य एजेंडा है और नेतृत्व लगातार इस दिशा में काम कर रहा है।
ब्रांच प्रधान संजीव वर्मा ने आए हुए सभी कर्मचारियों और नेताओं का धन्यवाद किया। इस मौके पर गुरदीप सिंह, सुमित कुमार, कृष्ण कुमार, प्रदीप सिंह, रोहित कुमार, गुरप्रीत राजू, जसमेल सिंह, सरबजीत सिंह, तेज सिंह मीना, मनीष कुमार, वीना देवी समेत सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।