
- युवाओं से इसका अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील
- भारतीय सेना में भर्ती के लिए भी भरे जाएंगे फॉर्म
फतेहगढ़ साहिब , 3 अप्रैल जिला रोजगार एवं उद्यमिता ब्यूरो 4 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे से कॉर्डिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स , ऊंचा गांव, संघोल में नौकरी मेले का आयोजन कर रहा है , ताकि जिले के युवा इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त श्री हरप्रीत सिंह ने साझा करते हुए बताया कि
इस रोजगार मेले में जिले की स्थानीय निजी कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध करवाया जाना है तथा पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों जैसे डेयरी विकास , मछली पालन , एससी निगम , बीसी द्वारा स्वरोजगार उपलब्ध करवाया जाना है। निगम , जिला औद्योगिक केन्द्रों को शामिल किया जाएगा।
मेले में भाग लेने के लिए योग्यता 8 वीं , 10वीं , 12वीं , स्नातक और स्नातकोत्तर है । इस मेले में बेरोजगार युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी पात्रता दस्तावेज और बायोडाटा/बायोडाटा साथ लाना होगा।
इस रोजगार मेले में 17 से साढ़े 21 वर्ष की आयु के 10वीं और 12वीं पास युवाओं के भी भारतीय सेना में भर्ती के लिए फार्म भरे जाएंगे । इसलिए सेना में भर्ती होने के इच्छुक अभ्यर्थी भी अपने दस्तावेजों के साथ इस मेले में भाग लेने आएं।