
फतेहगढ़ साहिब, 10 मार्च: डिप्टी कमिश्नर डॉ. सोना थिंद के निर्देशानुसार जिले में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति को सख्ती से लागू करने के लिए गठित जिला स्तरीय टीम द्वारा जीटी रोड सरहिंद पर 10 स्कूल बसों की अचानक जांच की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरभजन सिंह मेहमी ने बताया कि सड़क सुरक्षा आज सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है तथा सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी हो गया है । उन्होंने कहा कि बाल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह बहुत जरूरी है कि माता-पिता बच्चों को छोटी उम्र में वाहन चलाने की अनुमति न दें तथा जिन स्कूल बसों में बच्चे यात्रा कर रहे हैं, वे सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के अनुसार नियमों का पालन करें।
इस अवसर पर सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि स्कूल बसों की औचक जांच के दौरान अक्सर यह बात सामने आती है कि स्कूल संचालक अपनी बसों का संचालन नियमों के अनुसार नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू की गई सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत जिन स्कूल बसों में छात्राएं सफर करती हैं, उनमें सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे पर एक महिला परिचारिका का होना आवश्यक है। इसके अलावा स्कूल बसों में प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स और स्पीड गवर्नर लगाना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर गुरमीत सिंह एएसआई और समाजसेवी मनजोध सिंह भी उपस्थित थे।