Friday, April 11, 2025
spot_img

Latest Posts

राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल, 58 तहसीलदार और 177 नायब तहसीलदार का तबादलाचंडीगढ़

पंजाब सरकार ने राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 58 तहसीलदार और 177 नायब तहसीलदार का तबादला कर दिया है। राजस्व अधिकारियों की हड़ताल के बाद पंजाब सरकार ने देर शाम 14 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया था। बुधवार को सरकार ने तबादला आदेश जारी कर दिए।
सामूहिक छुट्टी पर चले गए थे राजस्व अधिकारी
पंजाब के राजस्व अधिकारी (तहसीलदार) मंगलवार सुबह सामूहिक छुट्टी पर चले गए थे। तहसीलों में रजिस्ट्री और प्रॉपर्टी से जुड़ी सेवाओं का मुआयना करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मैदान पर उतरकर खरड़, बनूड़ और जीरकपुर की तहसीलों का दौरा किया था।

सीएम मान ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा था कि शाम पांच बजे तक अगर रेवेन्यू ऑफिसर ड्यूटी पर नहीं लौटे, तो उसके बाद उन्हें सस्पेंशन ऑर्डर जारी होंगे। इस आदेश के मुताबिक पांच बजे बाद ड्यूटी पर नहीं लौटने वाले रेवेन्यू ऑफिसर खुद को सस्पेंशन के दायरे में समझें। चेतावनी के बाद भी काम पर न लौटे ऐसे 14 तहसीलदारों को सस्पेंड कर दिया गया था।

सीएम मान ने कहा था कि तहसीलदारों के सामूहिक छुट्टी जाने पर किसी भी तहसील में कोई काम नहीं रुकेगा। सीएम ने कहा कि उन्होंने कानूनगो और नायब तहसीलदारों को ड्यूटी पर बैठा दिया है। जरूरत पड़ी तो क्लर्क और मास्टरों को जिम्मेदारी देंगे लेकिन तहसीलदारों की मांग उनके साथियों पर दर्ज हुए विजिलेंस के मामले या कार्रवाई को नहीं रोकेंगे।
14 तहसीलदार और नायब तहसीलदार किए जा चुके सस्पेंड
सामूहिक छुट्टी पर गए पांच तहसीलदार और 9 नायब तहसीलदारों को पंजाब सरकार ने देर रात सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड किए राजस्व अधिकारियों में जिला मोगा के बघापुराना के तहसीलदार गुरमुख सिंह, नायब तहसीलदार भीम सेन, समलसर के नायब तहसीलदार अमरप्रीत सिंह, धर्मकोट के नायब तहसीलदार रमेश ढिंगरा, बढ़नी कलां के नायब तहसीलदार हमीश कुमार, निहाल सिंह वाला के नायब तहसीलदार सुखविंदर सिंह, फिरोजपुर के गुरुहरसहाय के तहसीलदार राजिंदर सिंह, फिरोजपुर के नायब तहसीलदार जगतार सिंह, श्रीमुक्तसर साहिब के मलौट के तहसीलदार जतिंदर पाल सिंह, श्रीमुक्तसर साहिब के नायब तहसीलदार रंजीत सिंह खैरा, बरिवाला के तहसीलदार परमिंदर सिंह, गिद्दड़बाहा के तहसीलदार कंवलदीप सिंह बराड़, गिद्दड़बाहा के नायब तहसीलदार अमृता अग्रवाल और डोडा के नायब तहसीलदार बलविंदर सिंह को सस्पेंड कर दिया। यह आदेश अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने मंगलवार देर रात जारी किए। इन राजस्व अधिकारियों को पंजाब सिविल सर्विसेज रुल्स 1970 रूल 8 के तहत ड्यूटी पर मौजूद नहीं रहने पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया गया।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.