परिणीति और राघव की संगीत सेरेमनी में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए थे. अब सिंगर ने कपल के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज एक-दूजे के हो जाएंगे. दोनों उदयपुर के होटल लीला पैलेस में आज पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे. शादी से पहले कपल की हल्दी, मेहंदी और संगीत का फंक्शन था. फैंस दूल्हा-दुल्हन के लुक को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब उनका ये इंतजार खत्म हो गया है.
संगीत सेरेमनी में पंजाबी सिंगर नवराज हंस ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल में चार चांद लगा दिए थे. अब सिंगर ने परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के साथ दो तस्वीरें शेयर कर उनकी झलक दिखाई है. तस्वीरों में परणीति और राघव की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है. हालांकि कुछ देर बाद ही नवराज ने अपने इंस्टाग्राम से ये फोटोज डिलीट कर दीं.