सीएम ने सख्त कानूनी कार्रवाई करने के दिए आदेश
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को जिला हिसार में हांसी विधानसभा के गांव कुलाना में जनसंवाद कार्यक्रम में…. लोगों से सीधा संवाद किया…. मुख्यमंत्री के समक्ष ग्रामीणों ने मांग की थी कि…. बीड माइनर पर नहरी पानी की चोरी हो रही है….. जिससे उनके खेतों में पानी नहीं पहुंच पाता…. इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पानी चोरी करने वालों पर…. सख्ती बरतने और कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए…. मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में कुलाना गांव के दसवीं तक के स्कूल को 12वीं तक करने और स्कूल में लाइब्रेरी बनाने की घोषणा भी की…. मुख्यमंत्री ने गांव कुलाना की फिरनी को पक्का करने, गांव में शेड्यूल रूट निर्धारित करके बस चलाने, बस क्यू शेल्टर का निर्माण करने साथ ही गांव के दोनों तालाबों पर घाट बनाने और चारदीवारी बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए परिवार पहचान पत्र से योजनाओं को जोड़ा है, जिससे काम में पारदर्शिता और सरलता आई है।