Saturday, March 22, 2025
spot_img

Latest Posts

बाली उम्र में ही शादी कर चुकीं हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, एक ने तो किया था दोगुने उम्र के शख्स संग विवाह

Actresses Got Married At Early Age: बॉलीवुड में स्टार्स पहले करियर देखते हैं, फिर घर बसाने के बारे में सोचते हैं. लेकिन कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने करियर को ताक पर रखकर कम उम्र में ही शादी कर ली.

नीतू कपूर का नाम एक दौर में टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता था. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया. इस बीच उन्हें एक्टर ऋषि कपूर से प्यार हो गया और महज 21 साल की उम्र में उन्होंने उनसे शादी कर ली.’

फिल्म ‘पद्मावत’ में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी हैदराबाद की एक राजकुमारी भी हैं. उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में एक्टर सत्यदीप मिश्रा संग शादी की थी. हालांकि शादी के चार साल बाद ही दोनों का डिवोर्स हो गया था.

डिंपल कपाड़िया ने महज 16 साल की उम्र में राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. हैरत की बात तो यह थी कि राजेश खन्ना उम्र में उनसे दोगुने थे और उन्होंने शादी का फैसला उस दौर में लिया जब उनका करियर परवान चढ़ रहा था.

सलमान खान संग ‘मैंने प्यार किया’ में काम करके रातोंरात फेम पाने वालीं भाग्यश्री को जितनी जल्दी कामयाबी मिली उतनी जल्दी ही ने गुमनाम भी हो गईं. उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में अपने स्कूल के प्यार हिमालय दसानी से शादी कर ली थी.

दिव्या भारती उन एक्ट्रेसेस में से एक थीं जिन्होंने बेहद कम समय और कम उम्र में अपनी पहचान बना ली थी. फिल्मों में काम करते हुए उन्हें फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से प्यार हो गया था और उन्होंने 18 साल की उम्र में ही उनसे शादी कर ली थी. हालांकि शादी के एक साल बाद ही उनका निधन हो गया था.’

टीवी की कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया ने भी सिर्फ 15 साल की उम्र में शादी रचा ली थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 16 साल की उम्र में वे जुड़वा बच्चों की मां बन गई थीं. हालांकि शादी के डेढ़ साल बाद ही उन्होंने अपने पति से डिवोर्स ले लिया था.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.