Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

IND vs ENG: तीसरे दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे रोहित, BCCI ने बताया क्या हुई दिक्कत

Rohit Sharma IND vs ENG: रोहित शर्मा भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. उनकी पीठ में दिक्कत है.

Rohit Sharma IND vs ENG: रोहित शर्मा धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर पूरी जानकारी दी है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जा रहा है. रोहित मैच के तीसरे दिन शनिवार को फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे. उनकी पीठ में दिक्कत है. वे पीठ में खिंचाव की वजह से परेशान चल रहे हैं.

दरअसल बीसीसीआई ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. बोर्ड ने लिखा, ”कप्तान रोहित शर्मा पीठ में दिक्कत की वजह तीसरे दिन मैदान पर नहीं उतरे हैं.” रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी कर रहे हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए शानदार बैटिंग करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा था. उन्होंने 162 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए थे. रोहित की इस पारी में 13 चौके और 3 छक्के शामिल थे. रोहित और शुभमन गिल के बीच अच्छी साझेदारी हुई थी. शुभमन ने भी शतक लगाया.

टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन ऑल आउट होने तक पहली पारी में 477 रन बनाए. इस दौरान शुभमन ने 150 गेंदों में 110 रन बनाए. देवदत्त पडिक्कल ने 65 रनों का योगदान दिया. सरफराज खान ने 56 रन बनाए. कुलदीप यादव ने 69 गेंदों में 30 रन बनाए. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 64 गेंदों में 20 रन बनाए. बुमराह ने 2 चौके भी लगाए. इससे पहले रवींद्र जडेजा और ध्रुव जुरेल 15-15 रन बनाकर आउट हुए थे.

बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 218 रन बनाए थे. टीम अब दूसरी पारी के लिए बैटिंग कर रही है. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में खबर लिखने तक 3 विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए थे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.