Thursday, August 7, 2025
spot_img

Latest Posts

UN में पाक के दुष्प्रचार पर भारत का प्रहार

‘आदतन अपराधी बन गया है पाकिस्तान, PoK करे खाली’,

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आईना दिखाया है… पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर को लेकर जो झूठी बयानबाजी की उसका भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत ने जवाब देते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई… भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि पूरी दुनिया को एक बार फिर से बताया है कि पाकिस्तान आतंकपरस्त देश है… भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है और उसने मुंबई हमले के आतंकियों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की… न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन की फस्ट सेक्रेटरी और युवा राजनयिक पेटल गहलोत ने कहा कि जब भारत के खिलाफ आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए इस अगस्त मंच का दुरुपयोग करने की बात आती है तो पाकिस्तान एक आदतन अपराधी बन जाता है… संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश और अन्य बहुपक्षीय संगठन अच्छे से जानते हैं कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान मानवाधिकारों पर अपने ख़राब रिकॉर्ड से हटाने के लिए ऐसा करता है… हम फिर दोहरा देते हैं कि जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग हैं… जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित मामले पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं… पाकिस्तान को हमारे घरेलू मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है…

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.