अंबाला में भी आज रेल रोको आंदोलन
203 ट्रेनें होंगी प्रभावित, 136 कैंसिल
पंजाब में मुआवजा, MSP और कर्ज माफी को लेकर किसानों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी है…..जो किसान पंजाब भर में रेलवे लाइनों पर बैठे हुए थे….. आज हरियाणा में भी अपना प्रदर्शन शुरू कर रहे हैं….विभिन्न राज्यों से 19 किसान संगठन आज अंबाला में 20 जगहों पर प्रदर्शन करेंगे और ट्रेनों को रोकेंगे….अगली रणनीति पर आज किसान संगठन विचार करेंगे….इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि… किसान ट्रैक से उठेंगे या यहीं डटे रहेंगे…. रेलवे ट्रैक जाम होने के बाद अम्बाला से अमृतसर, पठानकोट से अमृतसर और पंजाब से चंडीगढ़, जालंधर, लुधियाना से मोगा, फिरोजपुर, फाजिल्का आदि सभी रूट्स पूरी तरह से ठप हैं…. इससे आज 203 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं….. अमृतसर में आज महिला किसान इकट्ठी हो रही हैं….. दोपहर के बाद किसानों का साथ देने के लिए महिलाएं ट्रैक पर पहुंचेंगी.