Tuesday, March 11, 2025
spot_img

Latest Posts

Sarfaraz Khan: आखिर सरफराज खान से क्या गलती हो गई? लाजबाव आंकड़ों के बावजूद टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में विराट कोहली नहीं खेलेंगे. ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सरफराज खान को मौका मिल सकता है.

Sarfaraz Khan Stats & Records: पिछले लंबे वक्त से सरफराज खान खान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में इस युवा बल्लेबाज की इंट्री नहीं हो पा रही है. सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. इससे पहले रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. दरअसल, आंकड़ें बताते हैं कि सरफराज खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार अपनी छाप छोड़ रहे हैं, लेकिन इस बल्लेबाज को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.

एक बार फिर सरफराज खान को होना पड़ा निराश!

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों में विराट कोहली नहीं खेलेंगे. विराट कोहली ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में सरफराज खान को मौका मिल सकता है. लेकिन इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार को मौका मिलना तय है. यानी, एक बार फिर सरफराज खान को निराश होना पड़ेगा. सरफराज खान 44 फर्स्ट क्लास मैचों के अलावा 37 लिस्ट-ए और 96 टी20 मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा सरफराज खान आईपीएल के 50 मुकाबले खेल चुके हैं.

ऐसा रहा है सरफराज खान का करियर

सरफराज खान ने 44 फर्स्ट क्लास मैचों में 68.2 की एवरेज और 69.6 की स्ट्राइक रेट से 3751 रन बनाए हैं. जबकि इस युवा बल्लेबाज ने 37 लिस्ट-ए मैचों में 34.9 की एवरेज और 94.2 की स्ट्राइक रेट से 629 रन बनाए हैं. इसके अलावा 96 टी20 मैचों में 22.4 की एवरेज और 128.3 की स्ट्राइक रेट से 1188 रन बना चुके हैं. वहीं, सरफराज खान ने आईपीएल के 50 मैचों में 22.5 की एवरेज और 130.6 की स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं. पिछले दिनों इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहली पारी में सरफराज खान 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में 67 गेदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके जड़े.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.