हिमाचल दिल्ली लौटने लगे इजराइली टूरिस्ट
धर्मकोट और पार्वती वैली में रेस्टोरेंट खाली हुए
शबात यानी यहूदियों के नए साल के छुट्टी के दिन चरमपंथी समूह हमास द्वारा शनिवार को इजराइल पर किए हमले के बाद हिमाचल में मिनी तेल अवीव और मिनी इजराइल कहे जाने वाले धर्मकोट और पार्वती वैली कसोल में भी सन्नाटा छाया हुआ है। इजराइली व्यंजन परोसने वाले रेस्तरां जो इजराइली पर्यटकों से भरे रहते थे, रविवार को अधिकतर रेस्तरां खाली ही रहे। धर्मकोट में साउथ इजराइल के अशदोद शहर की रहने वाली एक महिला पर्यटक मोहार ने बताया कि न्यूज चैनल में जो दिखाया जा रहा है, वहां उससे कई गुणा अधिक नुकसान हुआ है। उनके दोस्त और परिवार के लोग सोशल मीडिया ऐप की जरिए फोटो और वीडियो भेज रहे हैं वह भयावह है। बच्चों तक को भी नहीं बख्शा गया। वह फिलिस्तीन लड़ाकों की इस लड़ाई से इसलिए भी चिंतित है क्योंकि यह लड़ाई सेना की बजाय मैन टू मैन के बीच हो रही है। मोहार ने बताया उसके परिवार के लोग सुरक्षित नहीं है। महिला येला ने बताया कि उसका परिवार तो सुरक्षित है, लेकिन उसकी एक दोस्त की फैमिली के 4 अन्य सदस्य इस हमले में मारे गए हैं। कुछ इजराइली तो दिल्ली वापस लौटना शुरू हो गए हैं और कुछ अपने एयर टिकट की बुकिंग चेंज करवाने के लिए ट्रैवल एजेंट्स को बोल चुके हैं। धर्मकोट के कुछ रेस्तरां मालिकों ने अपने सोशल अकाउंट्स की वॉल पर इजराइल में हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदना जताते हुए आई स्टैंड विद इजराइल का फ्लैग लगाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।