Wednesday, February 5, 2025
spot_img

Latest Posts

Hema Malini 75th Birthday: जब दुबलेपन की वजह से हेमा मालिनी को किया जाता था रिजेक्ट, फिर ड्रीम गर्ल ने बॉलीवुड में ऐसे बनाई अपनी पहचान

हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी आज पूरे 75 साल की हो गई हैं. आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं एक्ट्रेस के स्ट्रगल के दिनों के बारे में सबकूछ.

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही है. हेमा हिंदी सिनेमा की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उनकी एक्टिंग से लेकर उनकी खूबसूरती के भी लाखों लोग दीवाने हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. लेकिन इतनी फिल्मों में काम करने तक का सफर आसान नहीं रहा है. आज उनके इस खास दिन पर आपको बताते हैं उनके स्ट्रगल के दिनों के बारे में सबकुछ.

दुबलेपन की वजह से हेमा ने झेले थे कई रिजेक्शन
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर, 1948 में तमिलनाडू के अम्मानकुड़ी में हुआ था. एक्ट्रेस का असली नाम हेमा मालिनी चक्रवर्ती थी. लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपने नाम से चक्रवर्ती सरनेम हटा लिया था. हेमा आज बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल जरूर हैं, लेकिन बचपन में कभी भी एक्ट्रेस बनने का सपना नहीं देखा था. हेमा इस इंडस्ट्री में अपनी मां जयलक्ष्मी के कहने पर आई थीं. लेकिन हेमा का सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था. उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था.

पहली फिल्म से ही कर दिया गया था बाहर 
दरअसल, उस समय हेमा काफी दुबली-पतली हुआ करती थी. इसी वजह से जब भी वे फिल्मों के ऑडिशन के लिए जाती थीं. तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता था. जैसे तैसे हेमा को एक तमिल फिल्म के लिए साइन किया गया था.इसके लिए डायरेक्टर ने एक्ट्रेस का नाम बदल कर सुजाता कर दिया था. हालांकि 4 दिन की शूटिंग के बाद एक्ट्रेस को फिल्म से निकाल दिया गया था. 

फिल्म सपनों के सौदागर से बनाई पहचान
इतने रिजेक्शन के बाद भी हेमा ने हार नहीं मानी और अपने आप को फिल्मों के लिए पूरी तरह से तैयार किया. उन्होंने अपने लुक्स के साथ ही क्लासिकल डांसिंग सीखना शुरू किया. इस काम में उनका साथ उनकी मां ने दिया. जिसके बाद हेमा की फिल्मों में एंट्री मिली. शुरूआती दिनों में तो हेमा को छोटे-छोटे रोल ही करने को मिले. लेकिन कुछ समय बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें राज कपूर के साथ फिल्म सपनों के सौदागर में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस की लाइफ पूरी तरह बदल गई. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया और फिल्मों के ऑफर भी आने लगे. इसके बाद हेमा ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.