
Bharat Coking Coal Ltd IPO: कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इश्यू खुलने के कुछ ही घंटों में यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन सुबह 10:42 बजे तक आईपीओ 1.55 गुना सब्सक्राइब हो चुका था, जिससे निवेशकों के मजबूत भरोसे का संकेत मिलता है।
सब्सक्रिप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) और रिटेल निवेशकों में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिला। NII कैटेगरी का रिजर्व हिस्सा 2.57 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि रिटेल निवेशकों का कोटा 2.12 गुना भरा। इसके मुकाबले क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की भागीदारी बेहद सीमित रही और उनका हिस्सा मात्र 0.01 गुना सब्सक्राइब हुआ। कर्मचारियों के लिए आरक्षित कोटा 0.17 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
आईपीओ से जुड़ी अहम जानकारी
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का यह आईपीओ 1,071 करोड़ रुपये का है, जिसमें निवेशक 13 जनवरी 2026 तक बोली लगा सकते हैं। यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसके तहत प्रमोटर कोल इंडिया अपने हिस्से के शेयर बेच रही है। इसमें कोई फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है, यानी कंपनी को इस आईपीओ से कोई नई पूंजी नहीं मिलेगी। इश्यू का प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 16 जनवरी 2026 को शेयर बाजार में होने की संभावना है।
एंकर निवेशकों का भरोसा
आईपीओ के एंकर बुक सेगमेंट में भी मजबूत भागीदारी देखने को मिली। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC), सोसाइटी जेनरल, कॉपथॉल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड, सिट्रीन फंड, M7 ग्लोबल फंड PCC-ASAS ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, मेबैंक सिक्योरिटीज और राजस्थान ग्लोबल सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड जैसे बड़े निवेशकों ने इसमें हिस्सा लिया। कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 273.13 करोड़ रुपये जुटाए हैं। 23 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सबसे बड़ा निवेश LIC का रहा, जिसने करीब 3.39 करोड़ शेयर खरीदकर लगभग 78 करोड़ रुपये का निवेश किया।

