
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी को-स्टार मुमताज ने पुराने रिश्तों और हालिया मुलाकातों को याद किया है। मुमताज ने बताया कि वे आखिरी बार 2021 में धर्मेंद्र से उनके घर पर मिली थीं। ई-टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान भी वे उनसे मुलाकात करना चाहती थीं, लेकिन अनुमति नहीं मिल पाई। मुमताज के अनुसार, जब वे धर्मेंद्र को देखने अस्पताल पहुंचीं, तो स्टाफ ने बताया कि अभिनेता वेंटिलेटर पर हैं और किसी को मिलने की इजाजत नहीं है। उन्होंने करीब 30 मिनट इंतज़ार किया, लेकिन अंततः बिना मिले ही लौटना पड़ा।
हेमा मालिनी को लेकर भी मुमताज ने अपनी भावनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र के निधन से हेमा जी के परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है, क्योंकि अभिनेत्री हमेशा अपने पति को लेकर बेहद समर्पित रहीं। मुमताज के अनुसार, यह दुख उनके लिए बेहद पीड़ादायक है।
धर्मेंद्र और मुमताज की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने कई फिल्मों में खूब सराहा, जिनमें आदमी और इंसान, मेरे हमदम मेरे दोस्त, झील उस पार और लोफर जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, धर्मेंद्र की 27 नवंबर को प्रेयर मीट रखी गई है। इस बीच हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा कि वे उनके लिए जीवनसाथी, दोस्त, गाइड और हर मुश्किल में सबसे पहला सहारा थे। हेमा ने भावुक होकर कहा कि इतने वर्षों के साथ के बाद अब उनके पास सिर्फ अच्छी यादें हैं, और धर्मेंद्र के जाने से पैदा हुआ खालीपन जीवनभर साथ रहेगा।

