
India vs Bangladesh Series:
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले महीने निर्धारित भारत-बांग्लादेश महिला क्रिकेट सीरीज को स्थगित कर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बोर्ड उसी अवधि के दौरान नई तारीखों का शेड्यूल बनाने की कोशिश कर रहा है। माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच बिगड़ते राजनीतिक संबंधों और हाल ही में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मिली मौत की सजा का प्रभाव इस फैसले पर पड़ा हो सकता है।
ICC के फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम के तहत भारतीय और बांग्लादेशी महिला टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने थे, जिनकी मेजबानी कोलकाता और कटक करने वाले थे। यह सीरीज महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत की जीत के बाद टीम की पहली सीरीज होने वाली थी।
BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, “हम दिसंबर में एक वैकल्पिक शृंखला आयोजित करने का प्रयास करेंगे। फिलहाल हमें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए हरी झंडी नहीं मिली है।” वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि उन्हें BCCI की ओर से सीरीज रद्द होने की जानकारी वाला पत्र मिल चुका है और अब वे नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी BCCI ने पुरुष टीम की बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को सितंबर 2026 तक स्थगित कर दिया था। बांग्लादेश में सरकार परिवर्तन और शेख हसीना के भारत आने के बाद दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ा है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका कोई सीधा कारण नहीं बताया गया है।

