No menu items!
Friday, November 14, 2025
spot_img

Latest Posts

IPL 2026: वॉटसन के बाद KKR में एक और विदेशी कोच की एंट्री, न्यूजीलैंड के दिग्गज को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को शेन वॉटसन को अपना सहायक कोच चुना था। अब टीम में एक और विदेशी कोच की एंट्री हुई है। टीम ने अपने बॉलिंग कोच की नामांकन किया है।

भारतीय प्रीमियर लीग के 19वें संस्करण से पहले दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा, इससे पहले कल शनिवार को रिटेंशन लिस्ट जारी होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने एक बड़ा कदम उठाया है, क्योंकि गुरुवार को शेन वॉटसन की नियुक्ति के बाद टीम ने शुक्रवार को एलान किया कि टिम साउदी गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किए गए हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को हेड कोच बनाया है, उन्होंने चंद्रकांत पंडित की जगह ली है. फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को घोषणा की थी कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को सहायक कोच नियुक्त किया गया है. नियुक्ति पर वॉटसन ने कहा था, “कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी प्रतिष्ठित फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है.” अब एक और विदेशी कोच के रूप में टिम साऊदी की केकेआर में एंट्री हुई है, जो फ्रेंचाइजी के लिए 3 साल तक खेल चुके हैं.

KKR के लिए 14 मैच खेल चुके हैं टिम साऊदी
साऊदी ने 2021 से 2023 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कुल 14 मैच खेले, जिसमें उनके नाम कुल 19 विकेट हैं. 2022 संस्करण उनके लिए शानदार था, जहां उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे.

36 वर्षीय साऊदी 2011 से आईपीएल खेल रहे थे, वह चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी खेले. आईपीएल में उन्होंने कुल 54 मैच खेलें, जिनमें उनके नाम 47 विकेट हैं.

KKR स्क्वाड (रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले)

  • रिंकू सिंह (13 करोड़)
  • आंद्रे रसेल (12 करोड़)
  • सुनील नरेन (12 करोड़)
  • वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)
  • हर्षित राणा (4 करोड़)
  • रमनदीप सिंह (4 करोड़)
  • अंगकृष रघुवंशी (3 करोड़)
  • रोवमैन पॉवेल (1.50 करोड़)
  • मनीष पांडे (75 लाख)
  • अजिंक्य रहाणे (1.50 करोड़)
  • क्विंटन डी कॉक (3.60 करोड़)
  • रहमानुल्लाह गुरबाज़ (2 करोड़)
  • लवनिथ सिसौदिया (30 करोड़)
  • वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़)
  • अनुकूल रॉय (40 करोड़)
  • मोईन अली (2 करोड़)
  • मयंक मारकंडे (30 लाख)
  • एनरिक नॉर्टजे (6.50 करोड़)
  • वैभव अरोड़ा (1.80 करोड़)
  • स्पेंसर जॉनसन (2.80 करोड़)
  • उमरान मलिक (75 लाख)

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.