
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में राघोपुर में आज मतदान के दौरान लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार वोट डालने पहुंचा। इस मौके पर महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और राघोपुर से आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी तथा बहन मीसा भारती के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद राबड़ी देवी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा, “सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। मेरे दोनों बेटों को मेरा आशीर्वाद है।” वहीं, मीसा भारती ने कहा, “इस बार जनता बदलाव के मूड में है, और बिहार में बदलाव होकर रहेगा।”

