
भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर अब एक राहतभरी खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में घायल हुए अय्यर की हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं। टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि श्रेयस अब फोन पर बात कर रहे हैं और उनकी रिकवरी उम्मीद से बेहतर है।
श्रेयस ICU से बाहर, हालत में सुधार
सिडनी के अस्पताल में भर्ती अय्यर को सोमवार को ICU से बाहर लाया गया, जिससे टीम और फैन्स दोनों को बड़ी राहत मिली है। सूर्यकुमार यादव ने बताया, “पहले दिन जब मुझे उनकी चोट के बारे में पता चला, तो मैंने कॉल किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। बाद में फिजियो कमलेश जैन से बात हुई। अब पिछले दो दिनों से मेरी उनसे बातचीत हो रही है। वह खुद फोन पर बात कर रहे हैं, इसका मतलब है कि वह पहले से काफी बेहतर हैं। डॉक्टर लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं और कुछ दिनों तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।”
कैसे लगी थी चोट
तीसरे वनडे में एलेक्स कैरी का कैच पकड़ते समय अय्यर को बाईं पसलियों के पास गंभीर चोट लगी थी। डाइव लगाते समय झटका इतना तेज था कि उनकी प्लीहा (spleen) पर असर पड़ा और आंतरिक रक्तस्राव (internal bleeding) शुरू हो गया। शुरुआत में उन्हें मैदान से फिजियो की मदद से बाहर ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
BCCI ने की मेडिकल टीम की सराहना
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मौके पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाला। बोर्ड के मेडिकल प्रमुख डॉ. दिनशॉ पारडीवाला ने रिपोर्ट में कहा कि ऑन-फील्ड मेडिकल स्टाफ की तेज़ प्रतिक्रिया ने एक संभावित गंभीर स्थिति को खतरे में बदलने से रोक दिया।
परिवार जल्द पहुंचेगा सिडनी
सूत्रों के मुताबिक, श्रेयस अय्यर के परिवार के सदस्य जल्द ही सिडनी पहुंचने वाले हैं ताकि वे उनके साथ रह सकें। फिलहाल अय्यर डॉक्टरों की देखरेख में हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में उनकी सेहत में और सुधार होगा।

