
सुल्तानपुर: ‘आपका थानाध्यक्ष नहीं चला पा रहा थाना’ — मृतक के घर पहुंचे बीजेपी विधायक ने SP से कही दो टूक बात, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में बीजेपी विधायक राजेश गौतम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे जिले के एसपी कुंवर अनुपम सिंह को फोन पर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। विधायक ने एसपी से कहा— “आपका थानाध्यक्ष दीपक कुशवाहा थाना नहीं चला पा रहा और चौकी इंचार्ज दीपक पटेल चौकी नहीं संभाल पा रहा। दोनों को तुरंत हटाइए, नहीं तो मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा।”
दरअसल, मामला अखंडनगर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का है, जहां तीन दिन पहले उमाशंकर दुबे नामक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद विधायक राजेश गौतम मृतक के घर पहुंचे और परिजनों के सामने ही एसपी को फोन लगा दिया। बातचीत का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल है।
मामले में हुई कार्रवाई
विवाद बढ़ने के बाद एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने थानाध्यक्ष दीपक कुशवाहा, चौकी इंचार्ज विनोद पटेल और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया गया है। इसी बीच, पुलिस ने रात में की गई घेराबंदी के दौरान मुठभेड़ में एक आरोपी विवेक उर्फ पिल्लू को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

