No menu items!
Sunday, November 2, 2025
spot_img

Latest Posts

KBC 17: कंटेस्टेंट से हुई एक गलती, 1 करोड़ का सवाल छोड़ जीते सिर्फ 5 लाख रुपये

अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में हाल ही में रचित उप्पल नाम के कंटेस्टेंट ने हॉट सीट पर बैठकर शानदार खेल दिखाया। रचित ने बड़ी समझदारी से सवालों के जवाब दिए और 50 लाख रुपये तक का सही जवाब देकर सबको प्रभावित किया। हालांकि, 1 करोड़ रुपये के सवाल पर उन्होंने गलती कर दी, जिसके चलते उन्हें सिर्फ 5 लाख रुपये की राशि के साथ खेल छोड़ना पड़ा।

1 करोड़ रुपये के लिए उनसे पूछा गया सवाल था — “अब तक का सबसे गहरा अंडरवाटर रेस्क्यू 1973 में हुआ था। इसमें दो लोगों को बचाया गया था जो लगभग आधा किलोमीटर पानी के अंदर किस सबमर्सिबल में फंसे थे?”
ऑप्शन थे: A. कोनसुले, B. PISCES III, C. DSV-2 एल्विन, D. Neptune IV.
रचित ने 50-50 लाइफलाइन ली, जिसके बाद बी और डी ऑप्शन बचे। उन्होंने D यानी Neptune IV चुना, लेकिन यह जवाब गलत था। सही जवाब था PISCES III। इस गलती के कारण वह सीधे 5 लाख रुपये पर आ गए।

इससे पहले 25 लाख के सवाल पर रचित ने ऑडियंस पोल का सहारा लिया और सही जवाब त्रिशा ठोसर देकर आगे बढ़े। 50 लाख रुपये के सवाल में उनसे पूछा गया कि किस मिनरल का नाम फ्रांस के एक गांव से लिया गया है, जहां इसे सबसे पहले खोजा गया था। रचित ने सही जवाब बॉक्साइट चुना और 50 लाख जीते।

शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने रचित से उनकी पर्सनल लाइफ और फादरहुड जर्नी को लेकर भी बातचीत की। रचित ने बताया कि पिता बनने के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है। उन्होंने कहा, “अब घर की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं, लेकिन बच्चे का चेहरा देखते ही सारी थकान मिट जाती है। मेरी पत्नी और माता-पिता का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.