Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

नक्सलियों ने गश्त से लौट रही टीम पर हमला कर दिया, जिसमें IED विस्फोट में दो जवान शहीद हो गये और दो घायल हो गये.

नक्सली हमला: नारायणपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आईईडी विस्फोट के परिणामस्वरूप दो सैनिक मारे गए और दो घायल हो गए। मृत जवानों के नाम अमर पनवार और के.राजेश हैं.

नारायणपुर में IED ब्लास्ट: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान से लौट रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. शनिवार को नक्सलियों ने गुरबेरा इलाके में आईईडी ब्लास्ट किया. विस्फोट में चार सैनिक घायल हो गए। घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. दोनों जवानों की हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर शिफ्ट करने की तैयारी की गई. इससे पहले कि सुरक्षा बल उन्हें एयरलिफ्ट कर पाते, दोनों सैनिकों की मौत हो गई। मृत जवानों के नाम अमर पनवार और के.राजेश हैं. दोनों 53वीं आईटीबीपी बटालियन में तैनात थे. घायल सैनिकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, आईटीबीपी और बीएसएफ की संयुक्त टीम ओरछा, मोहंदी और इराकभट्टी में गश्त कर रही थी. आईडी कार्ड फटने से चार जवान घायल हो गए. कुछ दिन पहले इलाके में नक्सलियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा. शुक्रवार को सैन्यकर्मियों के संयुक्त दल ने तलाशी अभियान चलाया. खोजबीन के बाद जवान शनिवार को लौट आये.

घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया. विस्फोट में चार सैनिक घायल हो गए। धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में घायल हुए हैं. घायल आईटीबीपी के जवान. उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने कहा कि नक्सलियों ने इलाके में विस्फोटक उपकरण लगा रखे हैं. जवान गश्ती से वापस पुलिस कैंप की ओर लौटने लगे. पाखंडियों के बीच से होते हुए योद्धा एक घने जंगल में पहुँच गये। जैसे ही जवान का पैर IED पर पड़ा तो जोरदार धमाका हो गया.

IED विस्फोट में दो जवानों की मौत, दो घायल

चारों घायलों को उनके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया। बाकी जवान सुरक्षित पुलिस कैंप लौट आये. एसपी ने बताया कि सुरक्षा बल पिछले कुछ महीनों से इलाके में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान में मिली सफलताओं से नक्सली बचाव की मुद्रा में हैं. अब सीधी लड़ाई से बचने के लिए उन्होंने आईआईडी का सहारा लिया. एसपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.