Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Punjab Panchayat Chunav: सरपंच पदों के लिए आए 52 हजार नामांकन, पंचों के लिए डेढ़ लाख ने किया आवेदन

Punjab Panchayat Election 2024: पंजाब में 15 अक्टबूर को पंच और सरपंच पदों के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए नामांकन दाखिल किए जा चुके हैं. 7 अक्टूबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है.


Punjab Panchayat Election 2024: पंजाब में 15 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच पदों के लिए 52,000 से अधिक नामांकन और पंच के लिए 1.66 लाख से अधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं. राज्य में 15 अक्टूबर को 13,229 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव होंगे. पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंचों के लिए कुल 52,825 नामांकन और पंचों के लिए 1,66,338 नामांकन मिले हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर है.’

चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 सितंबर से शुरू हुई थी 4 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए गए हैं. 5 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की गई है वहीं कल 7 अक्टूबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. 

15 अक्टूबर को ही होगी वोटों की गिनती
पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकमल चौधरी के अनुसार 15 अक्टूबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक मतपत्रों के माध्यम से मतदान होगा. मतदान पूरा होने के बाद उसी दिन मतदान केंद्रों पर मतों की गणना की जाएगी. प्रदेश में सरपंच के 13,237 और पंच के 83,437 पदों के लिए मतदान होगा. राज्य में कुल 1,33,97,922 पंजीकृत मतदाताओं की संख्या है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 70,51,722 और महिला मतदाताओं की संख्या 63,46,008 है. पंचायत चुनाव में कुल 19,110 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

पंच और सरंपच पद के लिए क्या है खर्च लिमिट
पंजाब राज्य निर्वाचन आयुक्त चौधरी के अनुसार सरंपच पद के प्रत्याशी के लिए खर्च की लिमिट 40 हजार रुपये तक तय की गई है पहले ये खर्च लिमिट 30 हजार रुपये तक थी. वहीं पंच पद के प्रत्याशी के लिए खर्च की लिमिट 30 हजार रुपये तय की गई है. पहले ये खर्च लिमिट 20 हजार रुपये तक थी.  

वहीं पंचायत चुनाव किसी पार्टी के सिंबल पर नहीं होंगे. इसके लिए स्पेशल सिंबल जारी किए गए है. सरंपच और पंचों को चुनाव लड़ने के लिए अलग-अलग सिंबल दिए जाएंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.