Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

ईरान-इजरायल जंग से कच्चे तेल में उबाल जारी, भारत में शेयर बाजार और पेट्रोल-डीजल पर क्या असर

Iran-Israel War: भारत में आज एक दिन के अवकाश के बाद शेयर बाजार खुलेगा और इस बीच ईरान-इजरायल तनाव बेहद खतरनाक स्थिति में आ गया है. लिहाजा भारतीय शेयर बाजार पर इसका क्या असर आ सकता है- यहां जानें.


Iran-Israel War: ईरान-इजरायल जंग के असर से दुनियाभर में टेंशन बढ़ गई है और सबसे ज्यादा असर तो कच्चे तेल से जुडे हुए हैं. कच्चे तेल के दाम में लगातार 2 दिनों से उबाल जारी है और आज भी क्रूड के दाम में बढ़त देखी जा रही है. जहां मंगलवार को कच्चे तेल के दाम में करीब 5 फीसदी की उछाल देखी गई है, वहीं बुधवार को कच्चे तेल के रेट में करीब 1.5-2 फीसदी की उछाल देखी गई है. इसके साथ ही आज लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल के रेट में उबाल आता दिख रहा है. दरअसल ईरान ग्लोबल तौर पर कच्चे तेल की जरूरतों का एक-तिहाई हिस्सा मुहैया कराता है और ताजा हमलों के बाद इसके ऑयल प्रोडक्शन और बिक्री पर असर आता दिख सकता है.

कैसे हैं आज कच्चे तेल के रेट

कच्चे तेल के रेट देखें तो बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड में 1.01 फीसदी की बढ़त आई है और 74.65 डॉलर प्रति बैरल पर इसका रेट देखा जा रहा है. वहीं वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट क्रूड (WTI Crude) के दाम में भी आज उछाल देखा जा रहा है और ये 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 70.90 डॉलर प्रति बैरल पर है. अब क्रूड के दाम 75 डॉलर के आसपास आ गए हैं तो इसके आगे का रास्ता भी दामों में बढ़ोतरी वाला ही दिख रहा है.

भारत में आज क्यों दिखेगा असर

दरअसल कल भारत में गांधी जयंती के चलते शेयर बाजार में छुट्टी थी और इसके चलते भारतीय बाजारों पर ईरान-इजरायल जंग का तात्कालिक असर नहीं देखा गया. हालांकि आज सुबह बाजार खुलने के समय थोड़ी घबराहट देखी जा सकती है. इसका इसर भारत के शेयर बाजार में तेल से जुड़ी कंपनियों के शेयरों पर देखा जा सकता है. ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां और ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) के शेयरों पर देखा जा सकता है. ओएमसीज जैसे आईओसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल के शेयरों में कैसा बदलाव आता है, ये देखना अहम रहेगा. 

भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट क्या हैं

देश के चार प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के रेट देखें तो राजधानी दिल्ली में 94.72 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल और 87.62 रुपये प्रति लीटर पर डीजल बिक रहा है. मुंबई में 103.44 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल और 89.97 रुपये प्रति लीटर पर डीजल बिक रहा है. कोलकाता में 104.95 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल और 91.76 रुपये पर डीजल बिक रहा है. चेन्नई में 100.75 रुपये प्रति लीटर पर पेट्रोल और 92.34 रुपये प्रति लीटर पर डीजल बिक रहा है. ईरान-इजरायल तनाव का सीधा असर अभी देश में पेट्रोल-डीजल के रेट पर नहीं दिखा है और ये रेट यथावत बने हुए हैं यानी इनमें कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है.

मिडिल-ईस्ट तनाव से जियो-पॉलिटिकल टेंशन बढ़ रही

ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते कई देशों के कारोबार पर भी असर देखा जाएगा और भारत पर इसका क्या असर होने का अंदेशा है, इसका अंदाजा आज घरेलू शेयर बाजार की चाल से लग जाएगा. हालांकि भारतीय शेयर के लिए भी संकेत खराब नहीं हैं और कल अमेरिकी बाजार तो बढ़त के हरे निशान में ही बंद हुए हैं.

अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने जताई चिंता

मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव पर युनाइटेड नेशन्स ने भी चिंता जताई है और यूएन के प्रमुख यानी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि ऐसे हमलों से सिर्फ हालात और बदतर होंगे. इस जंग में निर्दोष लोगों की जान जा रही है जो दुखद है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.