Saturday, November 16, 2024
spot_img

Latest Posts

AUS vs ENG: 304 रन बनाने के बाद भी हार गए कंगारू, जानें ऑस्ट्रेलिया की हार के 5 बड़े कारण

AUS vs ENG 3rd ODI: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड लगातार 14 वनडे जीतने के सिलसिले को रोका. लेकिन ऑस्ट्रेलिया 304 रनों का अच्छा स्कोर बनाने के बावजूद कैसे हार गया?


5 Reasons Why Australia Lost Against England: इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को 304 रन बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा. इस तरह इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड लगातार 14 वनडे जीतने के सिलसिले को रोका. लेकिन ऑस्ट्रेलिया 304 रनों का अच्छा स्कोर बनाने के बावजूद कैसे हार गया? हम नजर डालेंगे ऑस्ट्रेलिया की हार के 5 बड़े कारणों पर…

हैरी ब्रूक और विल जैक्स के तूफान में उड़े कंगारू

ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड के लिए 305 रनों का लक्ष्य आसान नहीं होगा. लेकिन हैरी ब्रूक और विल जैक्स ने अपनी बल्लेबाजी से बेहद आसान बना दिया. हैरी ब्रूक ने 94 गेंदों पर 110 रनों की पारी खेली. वहीं, विल जैक्स ने 82 गेंदों पर 84 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के पास हैरी ब्रूक और विल जैक्स का कोई जवाब नहीं था.

बारिश ने बिगाड़ा ऑस्ट्रेलिया का खेल!

जब बारिश के कारण खेल रोका गया उस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 37.4 ओवर में 4 विकेट पर 254 रन था. चूंकि मेजबान इंग्लैंड के 4 बल्लेबाज पवैलियन का रूख कर चुके थे. हालांकि, इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन अगर बारिश खलल ना डालती और पूरे 50 ओवर का खेल होता तो कुछ भी परिणाम संभव था.

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने किया निराश

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. हालांकि, मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट जरूर झटके, लेकिन दोनों महंगे साबित हुए. इसके अलावा अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, ऑरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट विकेट चटकाने में नाकाम रहे.

टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की धीमी पारी!

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 60 रन जरूर बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने 24 रन बनाने के लिए 38 गेंदें खेली. जबकि मार्नस लभुसेन बिना कोई रन बनाए चलते बने. अगर स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श तेजी से रन बनाते और मार्नस लभुसेन सस्ते में पवैलियन नहीं लौटते तो संभवतः कंगारू टीम और रन बनाने में कामयाब रहती. अगर ऐसा होता तो शायद परिणाम अलग हो सकता था.

इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी

इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट भले ही बिना कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए. साथ ही बैन डकैट 8 रन बनाकर चलते बने. लेकिन इसके अलावा विल जैक्स, हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टोन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 14 वनडे जीतने के सिलसिले को रोक दिया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.