BSE Market Capitalization: शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई के चलते शेयर बाजार का मार्केट कैप 6.46 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ 467.22 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.
Stock Market Closing On 12 September 2024: भारतीय शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया. निवेशकों की भारी खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स में 1600 अंकों के उछाल के साथ पहली बार 83000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा है.
निफ्टी भी 500 अंकों के ज्यादा के उछाल के साथ 25,433 अंकों के ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा. बाजार में ये जोरदार का क्रेडिट ग्लोबल स्टॉक मार्केट में शानदार तेजी को जाता है. साथ ही बैंकिंग, एनर्जी ऑटो, आईटी स्टॉक्स का भी इस तेजी में का बड़ा योगदान रहा है.
बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 1440 अंकों की उछाल के साथ 82,962 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 470 अंकों की तेजी के साथ 25,389 अंकों पर क्लोज हुआ है.
6.50 लाख करोड़ रुपये संपत्ति में उछाल
भारतीय शेयर बाजार में ऐतिहासिक तेजी के चलते निवेशकों की कमाई में जोरदार उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 467.22 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 460.76 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 6.46 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है.
चढ़ने – गिरने वाले स्टॉक्स
बीएसई पर 4069 शेयर्स की ट्रेडिंग हुई जिसमें 2335 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए और 1612 गिरकर क्लोज हुए. 122 के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि एक गिरकर क्लोज हुआ है.
निफ्टी के 50 शेयरों में सभी 50 स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए. तेजी वाले स्टॉक्स में हिंडाल्को 4.40 फीसदी, भारती एयरेटल 4.37 फीसदी, एनटीपीसी 3.90 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 3.68 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.26 फीसदी, आईशर मोटर्स 3.14 फीसदी, ओएनजीसी 3.07 फीसदी, विप्रो 3.05 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.94 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. गिरने वाले स्टॉक्स में ग्रैनुएल्स इंडिया 16.52 फीसदी, बायोकॉन 2.26 फीसदी, अपोलो टायर्स 1.07 फीसदी, गुजरात गैस 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.
सेक्टरोल अपडेट
आज बाजार में सभी सेक्टर्स के स्टॉक्स में तेजी रही. बैंकिंग, आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, एनर्जी, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी खऱीदारी देखने को मिली है जिससे बाजार में चौतरफा रौनक देखने को मिली है.