Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Bihar Crime News: नालंदा में RMP डॉक्टर की हत्या, घर से 100 मीटर की दूरी पर फेंकी लाश, मचा हड़कंप

Nalanda News: मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलहारी गांव के रहने वाले सुमन गिरि (24 वर्ष) के रूप में हुई है. हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है.

Nalanda RMP Doctor Murder: नालंदा में एक आरएमपी डॉक्टर की हत्या कर दी गई है. गुरुवार (01 अगस्त) की सुबह लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के चुलहारी गांव के रहने वाले सुमन गिरि (24 वर्ष) के रूप में हुई है. शव को देखने से लग रहा था कि ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस के साथ-साथ आसपास के थाना प्रभारी भी पहुंचे.

शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा किया. करीब तीन घंटे के बाद जाकर पुलिस ने शव को उठाया. परिवार वाले पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना देने के बाद यदि पुलिस सहयोग करती तो यह हत्या नहीं होती. मृतक सुमन गिरि गांव में ही प्रैक्टिशनर के रूप में इलाज करता था.

इलाज करने के लिए किसी का आया था फोन

इस मामले में सुमन गिरि के भाई अमन गिरि ने बताया कि बीते बुधवार की देर शाम महानंदपुर गांव से फोन आया था और वह मरीज को देखने गए थे. आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है मरीज देखकर लौटने के दौरान रास्ते में उनके साथ लूटपाट की कोशिश हुई हो. उन्होंने बदमाशों को पहचान लिया होगा और इस कारण उनकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव को घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर फेंक दिया गया.

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

उधर इस मामले में मृतक सुमन गिरि के भाई ने आरोप लगाया कि उनका भाई जब 11 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने 12 बजे रात में पुलिस को सूचना दी थी. आवेदन देने के लिए थाना पहुंचे थे. हालांकि थाने में ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने डांट-फटकार के बाद सुबह आने के लिए कह दिया. सुबह परिवार और रिश्तेदार के साथ जब थाना पहुंचे तो थाने में मौजूद पदाधिकारी गाली-गलौज करने लगे और भगा दिया. इसी दौरान लौटने के क्रम में उनके भाई की बाइक रास्ते में गिरी हुई थी. आसपास में खोजबीन के बाद झाड़ी से शव मिला.

थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि युवक की पीट-पीट कर हत्या की गई है. हत्या का कारण अभी पता नहीं चला है. परिजन द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.