Home Cleaning Tips: अगर आपके घर पर लगे स्विच बोर्ड भी काले और गंदे दिखने लगे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इन घरेलू नुस्खे को फॉलो कर स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं.
छोटी-छोटी चीज कई बार घर की खूबसूरती को कम कर देती है. ऐसे में हर चीज का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आपके घर पर लगे स्विच बोर्ड भी काले और गंदे दिखने लगे हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से कम समय में इन स्विच बोर्ड को साफ कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन नुस्खों के बारे में.
कम समय में स्विच बोर्ड को करें साफ
अगर आप भी कम समय में स्विच बोर्ड को साफ करना चाहते हैं, तो नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां नींबू आसानी से स्विच बोर्ड से गंदगी को साफ करने में आपकी मदद करेगा. सबसे पहले चार से पांच चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें. इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे फिर साफ कपड़े से इसे पोंछ दें. इससे स्विच बोर्ड की गंदगी हटेगी और बोर्ड चमकदार बनेगा.
सिरका का करें इस्तेमाल
स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए सिरका भी एक अच्छा क्लीनर है. आप सिरका और पानी को मिलाकर स्विच बोर्ड पर कॉटन बॉल की मदद से लगा सकते हैं, फिर स्पंज से इसे रगड़कर साफ कर दें. इससे स्विच बोर्ड सफेद दिखेगा.
बेकिंग सोडा और सिरका
आप इन दोनों को मिलकर भी स्विच बोर्ड पर लगाकर गंदगी साफ कर सकते हैं. आप एक बाउल में बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को स्विच बोर्ड पर लगाएं और टूथब्रश की मदद से बोर्ड को साफ करें. स्विच बोर्ड को साफ करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना है.
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
बिजली के सारे बटन बंद कर दे, उसके बाद ही स्विच बोर्ड पर नींबू का रस या बेकिंग सोडा लगाएं. स्विच बोर्ड पर किसी भी तरह का तरल पदार्थ सीधे न डालें. इससे नुकसान हो सकता है. इसके अलावा स्विच बोर्ड को साफ करते वक्त ज्यादा पानी का इस्तेमाल भुलकर भी न करें, क्योंकि पानी अगर अंदर घुस जाएगा, तो इससे परेशानी हो सकती है. स्विच बोर्ड की सफाई करते वक्त हाथों में ग्लव्स और पैरों में चप्पल जरूर पहनें.