Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

IAS Pooja Khedkar: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार, क्या है आरोप?

IAS Pooja Khedkar News: आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर पिस्तौल लेकर किसानों को धमकाने का आरोप है.

IAS Pooja Khedkar Mother Arrested: आईएएस ट्रेनी अधिकारी पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुणे पुलिस ने कथित तौर पर अवैध बंदूक रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मनोरमा खेडकर की गिरफ्तारी हाल ही में ऑनलाइन सामने आए एक वायरल वीडियो से हुई है, जिसमें उन्हें पुणे जिले के मुलशी गांव में जमीन विवाद को लेकर स्थानीय किसानों से भिड़ते हुए पिस्तौल लहराते हुए दिखाया गया है.

मनोरमा खेडकर का एक और वीडियो वायरल
किसानों को धमकाने के बाद पूजा खेडकर की मां का एक और वीडियो सामने आया था. पूजा खेडकर की मां का पुणे में मेट्रो रेल निर्माण श्रमिकों के साथ कथित तौर पर बहस करने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. कुछ दिनों पहले भी खेडकर की मां का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पिस्तौल लेकर लोगों के एक समूह को धमका रही थीं. वीडियो में खेडकर की मां मनोरमा मेट्रो रेल निर्माण श्रमिकों से बहस करती नजर आ रही हैं, जहां कुछ पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. हालांकि, 27 सेकेंड की यह क्लिप किस तारीख की है, इसका पता नहीं चल पाया है.

मनोरमा के बंदूक लहराने का एक वीडियो वायरल होने के बाद, पुणे ग्रामीण पुलिस ने पिछले सप्ताह कहा था कि मामले की जांच की जाएगी. एक अधिकारी ने पहले बताया था कि इस घटना का वीडियो पूजा के पिता दिलीप खेडकर द्वारा पुणे के मुलशी तहसील के धाडवाली गांव में खरीदी गई एक जमीन से जुड़ा था. स्थानीय लोगों का दावा था कि खेडकर ने पड़ोसी किसानों की जमीन पर अतिक्रमण किया है.

वर्तमान में वाशिम जिले में तैनात 2023 बैच की अधिकारी खेडकर (34) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में चुने जाने के लिए कपटपूर्ण तरीके का इस्तेमाल करने के आरोपों का सामना कर रही हैं. उन्होंने खुद को कथित तौर पर शारीरिक रूप से दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का बताया था. खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान विशेषाधिकारों का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. विदेशी शहर भी शामिल थे. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.